- सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने डॉक्टर्स के साथ की मीटिंग, पूछी समस्याएं

GORAKHPUR: प्रदेश सरकार के सिंचाई मंत्री एवं जिला प्रभारी धर्मपाल सिंह ने बुधवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीज और उनके तीमारदारों से इलाज की व्यवस्था के संबंध में बात की। इसके बाद सीएमओ दफ्तर में जिला अस्पताल के डॉक्टर्स के साथ मीटिंग की। इसमें डॉक्टर्स से उनकी परेशानियां पूछीं। साथ ही तीन माह का रिकॉर्ड भेजने को कहा।

अचानक पहुंचे मंत्री

प्रभारी मंत्री बुधवार की सुबह अचानक जिला अस्पताल पहुंचे। पहले वह इंसेफेलाइटिस वार्ड पहुंचे। यहां पीकू वार्ड का निरीक्षण किया। वार्ड में भर्ती मरीज और तीमारदारों से बात की। व्यवस्था से संतुष्ट दिखे मंत्री डायलिसिस यूनिट में गए। निरीक्षण में सब ठीक पाकर वह हृदय रोग विभाग पहुंचे। साफ-सफाई पर थोड़ा और काम करने को कहा। इसके बाद वह जनरल सर्जरी की ओटी देखने गए। लेकिन वहां ऑपरेशन होने के चलते मंत्री भीतर नहीं गए। प्रभारी मंत्री ने सीएमओ दफ्तर पहुंचकर डॉक्टर्स के साथ बैठक की। एनेस्थीसिया के डॉक्टर्स की कमी का मामला उठा तो उन्होंने शीघ्र व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रभारी सीएमओ डॉ। आईवी विश्वकर्मा, एसीएमओ डॉ। एनके पांडेय, डॉ.आरडी सिंह, एसआईसी डॉ। आरके गुप्ता, डॉ। बीके सुमन आदि डॉक्टर मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive