Buzz is the actor has been approached to replace Sanjay Dutt in the cult franchise; Sharman may play Circuit.


एक खबरू के मुताबिक आमिर खान और शरमन जोशी संजय दत्त और अरशद वारसी को राजकुमार हीरानी की मुन्ना भाई की अगली मूवी में रिप्लेस कर सकते हैं. खबरों की मानें तो आमिर मुन्ना भाई का किरदार निभाएंगे वहीं शरमन सर्किट का. इंडस्ट्री के एक सोर्स का कहना है, ‘आमिर और शरमन को फिल्म में लेने का आइडिया 3 इडियट्स से आया. हीरानी को लगा कि यह नया पेयर फिल्म को एक नई फीलिंग देगा. आमिर और शरमन की कॉमिक टाइमिंग बेहतरीन हैं और उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री भी काफी अच्छी है. रंग दे बसंती भी उनकी अच्छी केमिस्ट्री का एग्जाम्पल है.
जब राजकुमार ने यह आइडिया आमिर से शेयर किया तो उन्हें काफी पसंद आया और उनका कहना था कि अगर स्क्रिप्ट इंट्रेस्टिंग लगी तो वह फिल्म में जरूर काम करना चाहेंगे.’ एक दूसरी सोर्स कहती है, ‘हालांकि संजय ने मुन्ना भाई का किरदार पूरे परफेक्शन के साथ निभाया, आमिर इस फिल्म को एक नई दिशा की ओर ले जा सकते हैं. वह एक अच्छे एक्टर ही नहीं हैं बल्कि एक बड़ा नाम भी हैं और मार्केटिंग के मामले में तो   जीनियस हैं.’दूसरी ओर मुन्ना भाई फ्रेंचाइज के साथ काम कर रही एक सोर्स के मुताबिक, ‘कुछ महीने पहले, विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हीरानी ने संजू के साथ मीटिंग की थी और उन्होंने उस दौरान संजय को बताया था कि वह मुन्ना भाई सीक्वल में उन्हें आगे शामिल नहीं करेंगे. हां, इस बात से संजू काफी अपसेट थे.’हाल ही में विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हीरानी संजय और मान्यता की पार्टी से भी गायब थे. जब राजकुमार हीरानी से पूछा गया तो उन्होंने इन सारी बातों से साफ इनकार कर दिया.

‘Aamir looks too refined’मुझे मुन्ना भाई और सर्किट के किरदार में और कोई नहीं दिख रहा. मुझे लगता है संजय उस रोल के लिए परफेक्ट हैं. आमिर काफी रिफाइंड और इंटेलेक्चुअल हैं और इस रोल के लिए फिट नहीं हैं.-Charu Khandal, Animatorमैं तो संजय दत्त को ही देखना चाहूंगी. बतौर एक्टर आमिर इस किरदार को अच्छे से निभा सकते हैं लेकिन फिजिकली वह इस रोल के लिए फिट नहीं हैं.-Esha Lepcha, PR Professionaमुन्ना भाई संजय दत्त के लिए एक इमेज मेकओवर था या तो फिल्म के डायरेक्टर्स को ओरिजिनल एक्टर के साथ ही कांटिन्यू करना चाहिए नहीं तो सलमान खान या जैकी श्रॉफ को ले सकते हैं. वह बैड ब्वॉय इमेज के लिए फिट हैं.

Posted By: Garima Shukla