जी हां इन दिनों जब ये खबरें आम थीं कि ऐश्वर्या रॉय कमबैक करने की तैयारी कर रही हैं तभी एक बार फिर उनके मां बनने की न्यूज ने इन बातों पर कंफ्यूजन क्रिएट कर दिया है.


पिछली बार जब ऐश्वर्या को हिरोइन जैसी बड़ी फिल्म मिली थी और मधुर भंडारकर ने करोड़ो रुपए लगाकर कांस में उन्हें प्रमोट किया था तो लगा था कि ऐश्वर्या अपने करियर के टॉप पर पहुंच गयी हैं लेकिन तभी सब कुछ खत्म हो गया और फिल्में तो हाथ से निकलीं ही ऐश्वर्या पर नॉन प्रोफेशनल होने का टैग भी लग गया. ऐश्वर्या प्रेगनेंट थीं और इस न्यूज ने हड़कंप मचा दिया. ऐश को फिल्में  छोड़नी पड़ी और बॉलिवुड में काफी नाराजगी भी झेलनी पड़ी. 
खैर आराध्या के जन्म के बाद बेडौल हुई ऐश किसी तरह शेप में वापस आयीं और ब्रांड वगैरह इंडोर्स करने शुरू किए ताकि वापसी का रास्ता खुले. फिल्ममेकर्स अभी भी पूरी तरह उन पर बिलीव नहीं कर पा रहे थे. बेशक कोई मुंह से कुछ नहीं कहता था पर ऐश का रवैया लोगों के जहन में ताजा था. बड़ी मुश्किल से ऐश के लॉयल कुछ फिल्ममेकर्स आगे आए और एक आध फिल्म के बारे में उनका नाम लिया जाने लगा. इनमें से एक तो मणिरत्नम की फिल्म थी जो इससे पहले ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन को लेकर 'गुरू' बना चुके थे, और दूसरी प्रहलाद कक्कड़ के डायरेक्शनल डेब्यु वाली फिल्म थी जिसमें ऐश के साथ सुष्मि़ता सेन भी दिखाई देने वाली थीं. इसी समय अचानक ऐश्ववर्या के सेकेंड टाइम मां बनने के चांसेस वाली न्यूज सामने आयी है. खबर है कि ऐश्वंर्या दोबारा प्रेगनेंट हैं. वैसे बच्चन फेमिली से अभी इस बारे में कोई कमेंट नहीं किया गया है, लेकिन इस मामले पर बच्चन फेमिली का रवैया पहले भी काफी प्राब्लम क्रिएट कर चुका है. अगर ये खबर सच है तो समझ लेना चाहिए ऐश्वर्या का करियर बतौर लीड एक्ट्रेस अब खत्मा है. फ्यूचर में भले ही उन्हें  करेक्टर रोल्स  मिल जाए पर फिल्हाल काम मिलने के चांसेस खत्म हो जायेंगे. 40 की हो चुकी ऐश की बॉडी डिलीवरी के बाद काफी डी शेप हो जाती है और उन्हें वापस परफेक्ट  शेप पाने में 2 से 3 साल लगते हैं उसके बाद भी उनका क्रेज कितना बाकी रहेगा कहना मुश्किल है, वैसे भी वो कभी माधुरी दीक्षित या शिल्पा शेट्टी की तरह ग्लैमरस और लाइम लाइट में नहीं रहीं.  बाकि करिश्मा कपूर, रवीना टंडन और सोनाली बेंद्रे जैसी एक्ट्रेसेस का हाल तो सबके सामने ही है.   Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Chandramohan Mishra