वैसे तो अगर शुरूआत से अब तक के सफर में देखा जाए तो भारत में क्रिकेट के तीनों फॉरमेट के कप्‍तान बन चुके विराट कोहली में काफी परिवर्तन आ चुका है। इसके बावजूद जब सबसे खतरनाक प्रतिद्वंदी ऑस्‍ट्रेलिया घर में आया हुआ है तो बतौर कप्‍तान कोहली में कितना बदलाव आया है जानना लाजिमी है। तो आइये जाने कितना बदले हैं कप्‍तान बनने के बाद विराट कोहली।

अग्रेसिव कोहली
मैदान और मैदान के बाहर दोनों जगह अब विराट कोहली को बेहद आक्रामक क्रिकेटर के रूप में ही देखा गया है। स्लेजिंग को हथियार की तरह इस्तेमाल करने वाली ऑस्ट्रेलियन टीम के लिए कोहली का ये अग्रेशन दोधारी तलवार की तरह काम करता रहा है। कभी उन्होंने कोहली को भड़का कर फायदा उठाया और कभी मुंह की भी खायी। अब कप्तान बनने के बाद देखें तो नजर आया है कि इस मामले में कोहली में काफी बदलाव नजर आया है। उनका अग्रेशन अब भी वैसा ही है पर काफी टाइम से पलटवार करने के लिए वे जुबान से कम और अपने खेल और टीम को प्रेरित करके के तरीकों का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।

आंकड़ों में कोहली
यहां भी कोहली में खासा बदलाव नजर आया है। वैसे तो पूरा बीता सीजन ही उनके लिए शानदार ही गया है, लेकिन कप्तान बनने के बाद तो जैसे उनका बल्ला आग उगलने लगा है। स्पिनर्स और तेज दोनों तरह के गेंदबाजों के खिलाफ उनका औसत जबरदस्त हो गया है। उनके खेल में आये इस नए निखार को देख कर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइक हसी ने अपनी नयी कंगारू टीम को कोहली को स्लेजिंग करके भड़काने के प्रयास से बचने की सलाह दी है।   
भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच खेलेंगे तो लड़ाई जरूर होगी, ये हैं पांच चर्चित विवाद
कोहली के पास ऐसा रिकॉर्ड बनाने का मौका, जो सचिन पूरे करियर में नहीं कर पाए
मैदान के बाहर विराट ने बनाया रिकॉर्ड, अब घर ले जाएंगे 100 करोड़ रुपये

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth