Jamshedpur: अगर आपको जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में पढऩे का मौका मिला है तो आप लकी हैं. यह झारखंड का नंबर वन कॉलेज है और यहां पढऩे वाले स्टूडेंट्स को खुद पर गर्व करना चाहिए.

 ऐसे बच्चों की संख्या काफी है जो पढऩा चाहते हैं, कुछ करना चाहते हैं पर उन्हें अच्छे कॉलेज में पढऩे का मौका नहीं मिल पाता। ये बातें कही जमशेदपुर की एमपी डॉ अजय कुमार ने। वे वीमेंस कॉलेज के 60वें स्थापना दिवस के मौके पर ऑर्गेनाइज हुए प्रोग्राम में बोल रहे थे। इस मौके पर केयू के सिंडिकेट मेंबर और सीनियर एडवोकेट राजेश शुक्ला ने कहा कि 60 साल के सफर के बाद भी यह कॉलेज थका नहीं बल्कि और ज्यादा एनर्जी के साथ आगे बढ़ रहा है।

डांस और सूफी संगीत का मजा
वीमेंस कॉलेज के कैंपस में ऑर्गेनाइज हुए प्रोग्राम में कॉलेज की स्टूडेंट्स द्वारा जय हो गाने पर किए गए डांस को खूब तालियां मिली। यह परफॉर्मेंस उसी ग्रुप के द्वारा किया गया था जिसने 26 जनवरी को रांची में परफॉर्म किया था और सेकेंड प्राइज भी अपने नाम किया था। उसके बाद कॉलेज के म्यूजिक टीचर सनातन दीप ने सूफी सांग तेरी दीवानी पर वहां प्रजेंट लोगों को झूमाया।

कॉलेज से एसोसिएट होकर खुश हैं हम
60 साल पूरे होने के मौके पर कॉलेज का पोस्टल कवर रिलीज करते हुए झारखंड रीजन के चीफ पोस्टमास्टर जेनरल केके सिन्हा ने कहा कि झारखंड के इस नंबर वन कॉलेज के साथ एसोसिएट होकर पोस्टल डिपार्टमेंट काफी खुश है। उन्होंने कहा कि कॉलेज को पोस्टल डिपार्टमेंट की जब भी जरूरत होगी वे हमेशा साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कॉलेज को इस उंचाई तक ले जाने के लिए कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ शुक्ला महंती को बधाई दी। इस मौके पर कॉलेज सांग भी रिलीज किया गया। इसको लिखा है डॉ मोदिता चंद्रा और डॉ विजय पियूष ने। इसे संगीत दिया सनातन दीप ने। प्रोग्राम के दौरान इस सांग को स्टूडेंट्स ने गाकर भी सुनाया। सभी गेस्ट्स द्वारा कॉलेज का सोवेनिर भी रिलीज किया गया।

गेस्ट का हुआ शानदार वेलकम
प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आने वाले गेस्ट का शानदार स्वागत किया गया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ शुक्ला महंती खुद गेट पर गेस्ट के वेलकम के लिए खड़ी थीं। गेट से लेकर स्टेज तक कॉलेज की एनसीसी स्टूडेंट्स गेस्ट को स्कॉट कर रही थीं। स्टेज पर आने के बाद गेस्ट का बुके और मोमेंटो देकर वेलकम किया गया। कॉलेज की स्टूडेंट्स द्वारा वेलकम सांग गाकर भी उनका स्वागत किया गया। प्रोग्राम में गेस्ट के रूप में शामिल होने वालों में, एमपी अजय कुमार, झारखंड के चीफ पोस्टमास्टर जेनरल केके सिन्हा, आईटी के असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार सिंह, केयू के वीसी डॉ सलिल कुमार रॉय की पत्नी केका रॉय, केयू के सिंडिकेट मेंबर राजेश शुक्ला, केयू के एफए बज्रेश कुमार तिवारी, एके उपाध्याय, को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आरके दास, एबीएम कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ उषा शुक्ला के अलावा काफी संख्या में कॉलेज की फैकल्टी मेंबर्स और स्टूडेंट्स प्रजेंट थीं। प्रोग्राम को होस्ट कर रही थी डॉ केया मजूमदार ने।

जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज स्टेट का नंबर वन कॉलेज है और इस बात का हमें गर्व है। जिस रफ्तार से हम आगे बढ़ रहे हैं वह दिन दूर नहीं जब हमारी पहचान दूर-दूर तक होगी। क्वालिटी एजुकेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से ही हमने यहां तक का सफर तय किया है।
-डॉ शुक्ला महंती, प्रिंसिपल जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज

Posted By: Inextlive