अगर र्सोसेज की मानें नन्हे जादूगर हैरी पॉटर के तौर पर अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वाले हॉलिवुड एक्टर डैनियल रेडक्लिफ अपनी अगली फिल्म में वीडियो गेम्स में खून खराबे के खिलाफ जंग छेड़ने वाले के खिलाफ रीयल लाइफ करेक्टर में नजर आ सकते हैं.


हैरी पॉटर स्टार डेनियल रेडक्लिफ से बीबीसी की आने वाली फिल्म 'ग्रैंड थेफ्ट ऑटो' में लीड रोल प्ले करने की बात चल रही है. फिल्म की कहानी लोकप्रिय वीडियो गेम जीटीए के निर्माता सैम हाउसर और वीडियो गेम में दिखाई जाने वाली हिंसा का विरोध करने वाले एडवोकेट जैक थॉम्पसन के बीच के झगड़े की सच्ची कहानी पर बेस्ड है. बीबीसी फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन ब्रिटिश डायरेक्टर ओवेन हैरिस करेंगे. हॉलिवुड से मिलने वाली न्यूज के मुताबिक, अगर सब कुछ ठीक रहा तो रेडक्ल्फि फिल्म में हाउसर का रोल प्ले करेंगे. थॉम्पसन का रोल कौन करेगा ये अभी डिसाइड नहीं किया गया है. फिल्हाल इस रोल के लिए अभी किसी भी एक्टर का नाम सामने नहीं आया है.
फिल्म की पटकथा जेम्स वुड ने लिखी है, जो कि डेविड कुशनेर की किताब 'जैक्ड द आउटलॉ स्टोरी ऑफ ग्रैंड थेफ्ट ऑटो' से इंस्पायर है. फिल्म की शूटिंग 20 अप्रैल से शुरू होनी है.  फिलहाल रिलीज की रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है.

Hindi News from Hollywood News Desk

Posted By: Molly Seth