Patna: धरोहर को बर्बाद करना तो पटना यूनिवर्सिटी की नियति में शामिल है. अब किसी पीजी डिपार्टमेंट की बात करें या फिर स्पोट्र्स ग्राउंड या फिर लैब-लाइब्रेरी की हर जगह स्थिति खस्ताहाल कंडीशन में है.

एक वक्त में कॉलेज की शान था
कुछ ऐसा ही हाल पटना कॉलेज के जिम का भी है। अंग्रेजों के टाइम का बना यह जिम, एक वक्त में कॉलेज की शान था। लेकिन अब यह इंग्नोरेंस का शिकार हो रहा है। अब गवर्नमेंट इसे तोड़ कर यहां शताब्दी भवन बनाने की प्लानिंग  प्लान बना रही है।

शताब्दी भवन का होगा निर्माण

पटना कॉलेज में मौजूद यह जिम 3 हजार स्क्वायर फीट में है। कभी स्टूडेंट्स का फेवरेट प्लेस रहे इस जगह पर अब कोई आता जाता तक नहीं है। इनोवेशन के अभाव में यह हाल गिरने की स्थिति में है। अब गवर्नमेंट यहां पर एक शताब्दी भवन का निर्माण करने की सोच रही है। इस संबंध में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। आरबी सिंह ने बताया कि पिछले 10 सालों में इस हॉल की हालत खराब हो गई है. खराब माहौल : कॉलेज का खराब माहौल का भी असर जिम पर पड़ा है। आए दिन हंगामा और मारपीट के कारण स्टूडेंट्स बस क्लास कर कैंपस से चले जाते हैं। एक्स्ट्रा कुरिकुलर एक्टिविटीज कम हो गई हैं नहीं हैं पीटीआई टीचर : जिम के इस कंडीशन होने में मेन रीजन पीटीआई का टीचर नहीं होना भी है। जिम के रख रखाव की जिम्मेवारी पीटीआई टीचर पर होती थी। लेकिन पिछले 10 सालों से यह पोस्ट खाली है. आउडेटेड इक्विप्मेंट्स : 1960 के दशक में बनी इस जिम का सामान अब आउट डेटेड हो चुका है। छत फट चुकी है। बॉडी बिल्डर रिलेटेड जो भी इक्विप्मेंट्स है, सभी आउट डेटेड हो चुके हैं. 

कई कॉलेजों ने शुरू किया है जिम
इधर के सालों में पीयू और एमयू के कई कॉलेजों में जिम की शुरुआत की गई है। स्पोट्र्स और फिजिकल फिटनेस को लेकर हाल ही में कई कॉलेजों ने कैंपस में जिम की शुरुआत की है। मगध महिला कॉलेज में जहां स्पोट््र्स के स्टूडेंट्स के लिए रेग्युलर जिम फैसिलिटी दी जाती है, वहीं जेडी वीमेंस कॉलेज में जेनरल स्टूडेंट्स के लिए जिम बनाया गया है। इनके अलावा अरविंद महिला कॉलेज में भी जिम खोला गया है।

अवेयर नहीं है पीयू एडमिनिस्टे्रशन
पीयू के अधिकांश कॉलेजों में फिजिकल एजुकेशन के टीचर्स नहीं हैं, जिसका असर उस कॉलेज के स्पोट््र्स एक्टिविटी पर पड़ता है। स्टूडेंट्स में एक्सरसाइज के प्रति अवेयरनेस भी नहीं है। कई सालों से फिजिकल टीचर्स की अप्वाइंटमेंट भी नहीं हुई है। इस संबंध में मगध महिला कॉलेज की पीटीआई की टीचर मिताली मेहता ने बताया कि बिना जिम के स्पोट्र्स के लिए स्टूडेंट्स को तैयार करना टफ काम है। फिजिकल एक्सरसाइज तो मस्ट होना चाहिए. इन कॉलेजों में नहीं है जिम
- एएन कॉलेज
- बीएन कॉलेज
- साइंस कॉलेज
- गंगा देवी महिला कॉलेज

  Posted By: Inextlive