ये तो सच है कि लगातार दो बिग हिट देने के बाद रणवीर सिंह की पाप्यु्लेरिटी और डिमांड दोनों बढ़ गयी हैं लेकिन क्या इसका मतलब है कि रणवीर का भाव भी बढ़ गया है.


फिल्म 'रामलीला' और 'गुंडे' की सक्सेज के बाद रणवीर सिंह ने जोया अख्तर की फिल्म 'दिल धडक़ने दो' के बाद से कोई फिल्म साइन नहीं की है. इस फिल्म में भी काम करने की एक्सेप्टेंस उन्होंने फिल्म 'गोलियों की रासलीला : रामलीला' की रिलीज से काफी पहले दे दी थी. इसकी शूटिंग मई में स्टार्ट होगी. दरअसल, अपनी फिल्मों की शूटिंग और प्रमोशन से उबरने के बाद रणवीर फिलहाल वह कुछ अच्छी स्क्रिप्ट की खोज में हैं.


सारा ट्वीस्ट यहीं से आया जब ये न्यूज आयी कि फेमस प्रोडक्शन हाउस इरोज इंटरनेशनल ने उन्हें दो फिल्मों के लिए 30 करोड़ रुपये का ऑफर दिया. बताया तो ये भी जाता है कि उन्हें फिल्मों के को एक्टर, डायरेक्टर, स्क्रिप्ट और डेट्स सब कुछ खुद ही फाइनल करने को भी कहा गया था. पर रणवीर को स्टोरीज ने कुछ  खास इंप्रेस नहीं किया और उन्होंने आंख बंद कर प्रोजेक्ट एक्सेप्टप करने बजाय उसे रिजेक्ट करना बेहतर समझा.

अब यहां तक तो सब ठीक चला पर जब इरोज के स्पोक्सपर्सन से कांटेक्ट किया गया तो सारे मामले की हवा निकल गयी. स्पोक्सपर्सन ने कहा ये सब गलत है प्रोडेक्शन हाउस ने ऐसा कोई ऑफर रणवीर सिंह को नहीं दिया था तो रिजेक्ट करने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता यानि जब 30 करोड़ आए नहीं तो जाते कैसे अब क्या कहें इतना ही 'वाह वाह राम जी.....' Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Chandramohan Mishra