विहिप के संत सम्मेलन में उठी मांग, कहा संत समाज की इच्छा का हो सम्मान

ALLAHABAD: विश्व हिंदू परिषद की ओर से शुक्रवार को श्रीरामानुजाचार्य कृष्णाचार्य जी के माघ मेला शिविर में जगदगुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती की देखरेख में आयोजित संत सम्मेलन में श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने कहा कि राम जन्मभूमि आंदोलन 25 वर्षो से चल रहा है और अब वह सफलता के अंतिम चरण में है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण संत समाज ही नहीं दुनिया के हर हिंदू का सपना है।

अयोध्या आएं पीएम मोदी

सुमेरू पीठाधीश्वर नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी और नेपाल जा सकते हैं तो श्रीराम के जन्म स्थान क्यों नहीं आ सकते। यह संत समाज की इच्छा है कि जल्द भव्य राम मंदिर निर्माण हो। श्रीराम जन्म भूमि न्यास ट्रस्टी पूर्व सांसद डॉ। रामविलास वेदांती ने कहा कि मां, गंगा, गायत्री और श्रीराम जन्म भूमि पर हिंदू समाज कोई समझौता नहीं कर सकता। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से रामजन्म भूमि मामले पर विशेष बेंच बनाकर प्रतिदिन मामले की सुनवाई की मांग की। सम्मेलन में घनश्यामाचार्य, डॉ। श्यामदास, रामेश्वर दास वैष्णव, महंत कौशल किशोर, मुकेश दास आदि मौजूद रहे।

संत सम्मेलन में उठी मांग

गाय को राष्ट्रीय प्राणी घोषित किया जाय

गंगा पर बांध न बनाए जाएं व इसमें नालों सीवर, फैक्ट्री का दूषित जल गिरने से रोका जाय

मठ मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाई जाय

धर्मातरण पर लगे पूर्व पाबंदी

Posted By: Inextlive