आने वाली 10 जून से इंडियन क्रिकेट टीम को बंगलादेश के दौरे पर जाना है और महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट मैच की कप्तानी से रिटायरमेंट लेने के बाद ये दायित्व विराट कोहली पर आ गया है लेकिन अब खबर है कि थके विराट को भी चाहिए छुट्टी.


जून में बांग्लादेश दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान के नाम पर संशय बरकरार है. टीम के वर्तमान टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने बीसीसीआइ से छुट्टी पर जाने की इच्छा जताई थी. कोहली के मुताबिक वह बहुत थक गए हैं और उन्हें आराम की जरूरत है. बीसीसीआइ ने अभी तक उनकी छुट्टी मंजूर नहीं की है, लेकिन टेस्ट टीम के नए कप्तान पर चर्चा लगातार चल रही है.  


विराट दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे, जिसके बाद उन्होंने विश्व कप खेला. इसके तुरंत बाद आइपीएल शुरू हो गया, जिसमें वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी कर रहे हैं. हालांकि, विराट इकलौते ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, जो बांग्लादेश दौरे पर छुट्टी की मांग कर रहे हैं. धौनी समेत टीम के कई सीनियर खिलाड़ी बांग्लादेश दौरे पर नए खिलाडिय़ों को भेजने के इच्छुक हैं. बांग्लादेश दौरे पर एक टेस्ट और तीन वनडे मैच का कार्यक्रम है. कोहली टेस्ट टीम के कप्तान हैं और धौनी वनडे टीम के. ऐसे में वनडे सीरीज के लिए धौनी को बांग्लादेश दौरे पर जाना होगा, लेकिन उन्होंने भी बीते दिनों बीसीसीआइ से छुट्टी मांगी थी. कोच भी नहीं होगा?  

टीम इंडिया के वर्तमान कोच डंकन फ्लेचर का कार्यकाल मई में समाप्त हो रहा है और बांग्लादेश दौरा 10 जून से शुरू होगा. ऐसे में भारत टेस्ट और वनडे सीरीज बिना कोच के खेलेगा. हालांकि, फ्लेचर के अलावा टीम के सपोर्ट स्टाफ में कोई बदलाव नहीं आएगा. इस समय टीम के निदेशक रवि शास्त्री हैं और वह इस पद पर बने रहेंगे. बांग्लादेश में होने वाली सीरीज के बाद टीम इंडिया को जिंबाब्वे और श्रीलंका का दौरा करना है. ऐसे में अगर बांग्लादेश दौरे पर विराट को आराम दिया जाता है, तो यह देखना भी रोचक होगा कि नया कप्तान कौन होगा. अभी अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और चेतेश्वर पुजारा इस दौड़ में आगे माने जा रहे हैं. टीम इंडिया के नए कोच के चयन में अभी एक महीने से ज्यादा का वक्त लगेगा.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth