महिलाओं के सौंदर्य में लिपस्टिक का अहम हिस्‍सा होता है। मेकअप करना हर महिला को पसंद होता है जिसमे मुख्या भूमिका निभाती है लिपस्टिक। यह लिपस्टिक आपके लिए हानिकारक हो सकती है । आपके होठों की खूबसूरती आप के दिमाग के लिए खतरा बन सकती है। वैज्ञानिकों द्वारा की गई शोध के अनुसार लिपस्टिक को स्‍वास्‍थ के लिए हानिकारक बताया गया है।


शोध में सामने आया लिपस्टिक का सचइस शोध के अनुसार यह बात पता चली है कि अधिकतर लिपस्टिक उत्पादों में सीसा मौजूद होता है। जिसकी थोड़ी सी भी मात्रा यदि आपके दिमाग के संपर्क में आती है, तो वह दिमाग,व्यवहार और सीखने की क्षमता प्रभावित कर सकती है। इसमें से कुल 22 लिपस्टिक ब्रांड ऐसे थे, जिसमे सीसा पाया गया था। इनमे से 12 ब्रांडों की लिपस्टिक में अधिक सीसा पाया गया। इस विषय पर एक वैज्ञानिक और डॉक्टर डॉक्टर शॉन पालफ्रे ने कहा कि लम्बे समय तक लिपस्टिक लगाना स्वास्थ के लिए हानिकारक हो सकता है। इससे न केवल दिमाग बल्कि त्वचा से सम्बंधित रोग होने का भी खतरा बढ़ जाता है।

Posted By: Prabha Punj Mishra