10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम दोपहर तीन बजे तक

एसएमएस भेजकर भी प्राप्त कर सकते हैं रिजल्ट

meerut@inext.co.in
MEERUT : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की ओर से आईसीएसई (10वीं) व आईएससी (12वीं) का रिजल्ट सोमवार (आज) दोपहर तीन बजे जारी होगा। छात्र -छात्राएं एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। काउंसिल की ओर से जारी मोबाइल नंबर 09248082883 पर अभ्यर्थी को आईएससी या आईसीएसई के साथ अपना सात डिजिट का यूनिक आईडी नंबर लिखकर एसएमएस करना होगा। इसके बाद विद्यार्थी के नाम के साथ विषयवार अंक भेजे जाएंगे।

 

मेरठ में छह स्कूल

मेरठ शहर में काउंसिल के अंतर्गत कुल छह स्कूल हैं। इनमें सेंट मेरीज एकेडमी, सोफिया ग‌र्ल्स स्कूल, सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल और ऑल सेंट स्कूल में 10वीं व 12वीं दोनों का रिजल्ट जारी होगा। वहीं सेंट फ्रांसिस स्कूल, कंकरखेड़ा और सेंट जेम्स स्कूल में 10वीं कक्षा के रिजल्ट जारी होंगे।

 

इस तरह देखें रिजल्ट

अभ्यर्थी अपना पूरा रिजल्ट काउंसिल की दोनों वेबसाइट से निकाल सकते हैं। छात्र-छात्राओं को 'रिजल्ट 2018' लिंक पर आईएससी या आईसीएसई रिजल्ट देखने के लिए अपना यूनिक आइडी नंबर, इंडेक्स नंबर और कैप्चा डालना होगा, इसके बाद रिजल्ट सामने होगा। वहीं स्कूल अपना रिजल्ट काउंसिल के करियर पोर्टल से निकाल सकते हैं। स्कूलों के लिए काउंसिल ने हेल्प डेस्क ई-मेल आईडी व फोन नंबर भी जारी किया है।

 

महत्वपूर्ण जानकारी

छात्रों के लिए

एसएमएस नंबर : 09248082883

वेबसाइट : www.cisce.org, www.result.cisce.org

स्कूल के लिए

फोन नंबर : 022-67226106

ई-मेल : ciscehelpdesk@orioninc.com

Posted By: Inextlive