भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का आज 31वां जन्मदिन है। ईशांत भारतीय तेज गेंदबाजी की मुख्य कड़ी हैं खासतौर से टेस्ट क्रिेकट में ईशांत का कोई जोड़ नहीं। आइए जानें उनके जन्मदिन पर करियर से जुड़ी रोचक बातें...


कानपुर। 2 सितंबर 1988 को दिल्ली में जन्में ईशांत शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज हैं। ईशांत दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते थे। 6 फुट 4 इंच लंबे ईशांत की तेज उछाल वाली गेंदें बल्लेबाजों को हमेशा परेशान करती थी। यही वजह है कि रणजी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने भारतीय टीम में जगह बनाई और आज टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं। वेस्टइंडीज में चल रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी ईशांत की शानदार गेंदबाजी जारी है।सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे तेज भारतीय गेंदबाज


दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ईशांत ने 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। पहले टेस्ट में ईशांत को सिर्फ एक विकेट मिला मगर पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में ईशांत ने पांच विकेट झटककर सबको अपनी काबिलियत का परिचय दे दिया। इसके बाद साल गुजरते गए और ईशांत की गेंदों ने रफ्तार पकड़नी शुरु कर दी। ज्यादा हाईट के चलते तेज उछाल वाली पिचों पर ईशांत को काफी कामयाबी मिली। 92 टेस्ट खेल चुके ईशांत के नाम 277 विकेट दर्ज हैं। इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे तेज भारतीय गेंदबाज भी बन चुके हैं।


तोड़ चुके हैं कपिल देव का रिकाॅर्डटेस्ट क्रिेकट में ईशांत शर्मा ने हाल ही में महान भारतीय खिलाड़ी कपिल देव का रिकाॅर्ड तोड़ा है। एशिया के बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वालों की लिस्ट में ईशांत 155 विकेट के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर थे। कपिल देव ने एशिया के बाहर 45 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 77 पारियों में 155 विकेट चटकाए हैं। ईशांत भी एशिया के बाहर 45 टेस्ट खेलकर 155 विकेट अपने नाम कर चुके थे मगर वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका टेस्ट में एक विकेट लेते ही ईशांत ने कपिल देव का रिकाॅर्ड तोड़ दिया। फिलहाल ईशांत के नाम 157 विकेट हो चुके हैं।12 साल में लगाई पहली हाॅफसेंचुरी12 साल से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे ईशांत शर्मा के नाम सिर्फ एक टेस्ट हाॅफसेंचुरी है। ये अर्धशतक भी ईशांत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में बनाया। पहली पारी में ईशांत ने हनुमा विहारी के साथ मिलकर उपयोगी साझेदारी की थी जिसमें विहारी ने जहां शतक लगाया था वहीं ईशांत ने 57 रन बनाए थे। यह उनके टेस्ट करियर का एकमात्र अर्धशतक है।तीन साल से नहीं खेला वनडे
ईशांत एक बेहतरीन टेस्ट क्रिकेटर तो हैं लेकिन वनडे में उनकी जगह पक्की नहीं हो पाई। वह वनडे टीम से लगातार अंदर-बाहर होते रहे। यही वजह है कि 2007 से लेकर अब तक ईशांत ने भारत के लिए सिर्फ 80 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 115 विकेट अपने नाम किए। बता दें ईशांत ने आखिरी वनडे 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। पिछले तीन साल से वह भारतीय वनडे टीम से बाहर हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari