भारत-वेस्‍टइंडीज वनडे सीरीज में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को जीवनदान मिलने की संभावना है. इंडिया को सीरीज जीतने के लिए अगले दोनों मैच जीतने होंगे और इशांत शर्मा मोहित शर्मा की जगह लेंगे.


इशांत शर्मा को मिला जीवनदानपेस बॉलर इशांत शर्मा को अपने वनडे करियर को फिर से रिवाइव करने का मौका मिल गया है. दरअसल टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार को चौथा मैच धर्मशाला में खेला जाएगा. इसके बाद अगला मैच दिल्ली में होगा. गौरतलब है कि इन मैचों में इशांत शर्मा को मोहित शर्मा की जगह शामिल किया जा सकता है. दारोमदार होगा सामी परटीम इंडिया के अगले दोनों में मैचों में तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद सामी पर रहेगा. गौरतलब है कि सामी ने पिछले दोनों मैचों में चार-चार विकेट लिए थे. इसके साथ मोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं जिनके स्थान पर इशांत शर्मा को शामिल किया गया है. इसके साथ ही कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को भी मौका मिल सकता है. धर्मशाला मैच रहेगा बेहद जरूरी
धर्मशाला में होने वाला चौथा वनडे दोनों टीमों के लिए काफी माइने रखती है. दरअसल इंडिया और वेस्टइंडीज एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर है. इसलिए यह मैच जीतना दोनों टीमों के लिए जरूरी है. गौरतलब है कि कोई भी चौथा मैच हारकर प्रेशर में नही आना चाहेगी. इसलिए टीम इंडिया धर्मशाला मैच जीतने की पूरी कोशिश करेगी ताकि सीरीज में बढ़त बनाई जा सके.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra