आईसीसी क्रिकेट कमेटी ने कोरोना संकट को देखते हुए गेंद पर लार लगाने के प्रतिबंध की सिफारिश की है। हालांकि अंतिम फैसला आना बाकी है मगर भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा अभी से नई आदत के लिए तैयार हो गए हैं।


नई दिल्ली (पीटीआई)। भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का कहना है कि तेज गेंदबाजों को भविष्य में एक नई आदत के लिए तैयार हो जाना चाहिए। कोविड ​​-19 महामारी के कारण आईसीसी गेंद को चमकाने के लिए लार के उपयोग पर प्रतिबंध लगा सकती है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद कथित तौर पर कोविड-19 परिदृश्य में लार के बजाय गेंद पर कृत्रिम पदार्थों के उपयोग पर विचार कर रहा है। इस विचार ने क्रिकेटिंग बिरादरी की मिश्रित प्रतिक्रिया को आकर्षित किया है।गेंदबाजों को डालनी चाहिए आदत


अपनी नई आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान ईशांत ने कहा कि हमें अब एक सामान्य आदत डाल लेनी चाहिए। ईशांत ने कहा, 'हम जानते हैं कि क्रिकेट में कुछ बदलावों और समायोजन की बातें हो रहीं हैं, लेकिन मुझे लगता है कि क्रिकेटरों को इसकी आदत डाल लेनी चाहिए। अगर आपको लार का उपयोग करने की अनुमति नहीं है, या आप नेट प्रैक्टिस के दौरान अपनी अलग से गेंद ला सकते हैं। इन चीजों के लिए उपयोग करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।' भारतीय स्पीडस्टर ने आगे कहा, 'ईमानदारी से मैं इन चीजों के बारे में ज्यादा सोचना पसंद नहीं करता। मुझे लगता है कि वर्तमान में बने रहना महत्वपूर्ण है और बहुत आगे नहीं देखना चाहिए।'

दिल्ली कैपिटल्स में पोंटिंग का मिला साथ चैट के दौरान, ईशांत ने यह भी कहा कि उन्हें रिकी पोंटिंग से बेहतर कोच नहीं मिला क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने उन्हें काफी सपोर्ट किया। पिछली नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद इशांत को 2019 आईपीएल से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था। ईशांत की मानें तो जब वह दिल्ली के कैंप में पहुंचे तो थोड़ा अकेला फील कर रहे थे। गेंदबाज ने कहा, 'जब मैं पिछले सीजन में आईपीएल में वापसी कर रहा था तो मैं बहुत नर्वस था। मैं डेब्यू कैंप में पहले दिन घूमने जैसा महसूस कर रहा था, लेकिन कोच पोंटिंग मुझे बहुत आत्मविश्वास दिया। पहले दिन से मैं शिविर में पहुंचा। उन्होंने बस मुझे बताया, 'आप एक वरिष्ठ खिलाड़ी हैं और आपको युवाओं की मदद करनी चाहिए। बस किसी भी चीज की चिंता न करें - आप मेरी पहली पसंद हैं। और मुझे लगता है कि बातचीत से मुझे बहुत मदद मिली।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari