- दस बॉक्सरों में केवल इश्मित ने जीता पदक

- यूथ एशियन चैंपियनशिप में भाग लेगा इश्मित

Meerut । वर्षा चौधरी के बाद इश्मित ने मेरठ का नाम शहर ही नहीं देश में रोशन कर दिया। रोहतक में 23 मार्च से चल रही यूथ मैन नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता। शुक्रवार को इसका समापन हो गया है। इश्मित का खेल देखते हुए नेशनल बॉक्सिंग फेडरेशन ने नेशनल टीम में सलेक्ट कर लिया।

यूथ एशियन चैपियनशिप में भाग लेगा इश्मित

अप्रैल में होने वाली यूथ नेशनल चैंपियनशिप में इश्मित अपने पंच का कमाल दिखाएगा। फेडरेशन ने इश्मित को रोहतक में ही 15 दिन चलने वाले कैंप के लिए रोक लिया है। इश्मित कैंप में नेशनल कोच से अपने हुनर को और निखारेगा।

जीत चुका है गोल्ड व ब्रांज मेडल

इश्मित ने पिछले साल दिसंबर में देहरादून में हुए नेशनल स्कूल गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। जबकि इसी साल दिल्ली में हुए पहला खेलो इंडिया खेलो गेम्स में ब्रांज मेडल जीता था।

स्टेडियम में मनाई खुशी

इश्मित के सिल्वर मेडल जीतने पर कैलाश प्रकाश स्टेडियम में उसके साथियों से एक दूसरे को बधाई देकर खुशी मनाई। इश्मित के कोच भूपेंद्र सिंह ने बताया कि रोहतक में यूथ मैन नेशनल चैंपियनशिप में यूपी की ओर से दस खिलाडि़यों की टीम गई थी। जिसमें इश्मित ने ही सिल्वर मेडल जीता है।

Posted By: Inextlive