प्रतियोगिता में छात्राओं ने मोहा मन

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ की ओर से वेडनसडे को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने जीवन्त प्रतीत हो रही कलाकृतियां उकेरी। प्रतियोगिता में आर्ट फैकेल्टी परिसर की सड़कों पर तरह तरह के चित्रों को सजाया गया। छात्राओं ने प्रतियोगिता में अपनी दावेदारी पेश करने के लिए विभिन्न प्रकार केरंगों से रंगोली सजा कर आने जाने वाले लोगों को आकर्षित किया। छात्रसंघ के संयुक्त मंत्री श्रवण जायसवाल के नेतृत्व में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आई नेक्स्ट मीडिया पार्टनर रहा।

देशहित के मुद्दे भी उठाए

रंगोलियों के माध्यम से किसी ने मां दुर्गा का भव्य श्रंगार किया तो किसी ने कन्या भ्रूण हत्या, पर्यावरण, स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं राष्ट्रीय एकता के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस दौरान पहुंचे वाइस चांसलर प्रो। रतन लाल हांगलू ने प्रतिभागियों की प्रतिभाओं को सराहा। उन्होंने रचनात्मक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। इस अवसर पर दृश्य कला विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो। अजय जेटली भी मौजूद रहे। चयनित प्रतिभागियों को जल्द पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम के सहयोगी भाजयुमो के जिलाध्यक्ष संजीव जायसवाल, नृसिंह, रजनीश सिंह, रूद्र प्रताप सिंह, अंकुर पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive