मेरठ। अमीर अहमद उर्फ भूरा, आबिद अली उर्फ असद, फुरकान अहमद अंसारी उर्फ अजय। इसी क्रम में अब आसिफ अली और सुनीत। ये वो नाम हैं, जो आईएसआई के लिए मेरठ के आर्मी एरिया की जासूसी में पकड़े गए हैं। किसी के पास मेरठ कैंट का नक्शा मिला तो किसी के पास सेना की गाडि़यों के नंबर। भले ही ये लोग एलआईजी ग्रुप से हों, लेकिन इनमें से अधिकांश लोगों की रिश्तेदारी पाकिस्तान में है और इनका वहां आना-जाना भी लगा रहता है। इस कारण इनके आईएसआई के साथ रिश्ते बन गए। आर्मी इंटेलीजेंस इस तरह के कई अन्य लोगों को भी ट्रैक कर रही है। जाहिर है मेरठ कैंट आईएसआई के निशाने पर है

एजेंट 1

नाम : अमीर अहमद उर्फ भूरा

पता : सहारनपुर

पाक लिंक : बहन की शादी पाकिस्तान में हुई

दिखावटी पेशा : फाइनेंस एजेंट

असल पेशा : आईएसआई एजेंट

अरेस्टिंग : 11 जनवरी 2009

बरमादगी : हाथ से बना मेरठ कैंट एरिया का नक्शा

अमीर को वेस्टर्न कमान की छावनी में जाकर जासूसी करने की जिम्मेदारी मिली। इस सिलसिले में उसने आगरा, अंबाला, मेरठ, बरेली, देहरादून, रुड़की के कई टूर किए। अमीर चार माह तक आईएसआई के लिए काम किया। आखिर में उसे मेरठ में उसे कंपनी बाग के पास गिरफ्तार किया गया।

---

एजेंट 2

नाम : इम्तियाज

पता : कानपुर

पाक लिंक : पाकिस्तान में रिश्तेदारी

दिखावटी पेशा : मामूली शॉप

असल पेशा : आईएसआई एजेंट

अरेस्टिंग : 13 सितंबर 2009

बरामदगी : मेरठ कैंट के गोपनीय दस्तावेज

इम्तियाज का बेटा जीशान गढ़ रोड, मेरठ स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में स्टूडेंट था। वो 14 बार कानपुर से मेरठ आया और मेरठ कैंट की अहम जानकारियां साथ लेकर गया।

---

एजेंट 3

नाम : नासिर

पता : 329, सदर कबाड़ी बाजार, मेरठ

पाक लिंक : बहन की शादी पाकिस्तान में हुई

दिखावटी पेशा : ठेले पर सब्जी बेचना

असल पेशा : आईएसआई एजेंट

अरेस्टिंग : 11 जनवरी 2010

बरामदगी : सेना की गाडि़यों के नंबर

कैंट एरिया में सब्जी बेचने के बहाने सेना की गतिविधियों पर निगाह रखता। सेना की गाडि़यों के नंबर नोट करता। सैनिकों के मूवमेंट की जानकारी आगे पहुंचाता।

---

एजेंट 4

नाम : आबिद अली अर्फ असद

पता : शाहपीर गेट, मेरठ

पाक लिंक : मूल रूप से लाहौर निवासी

दिखावटी पेशा : दिहाड़ी पर जो भी काम मिल जाए, कर लेता था।

असल पेशा : आईएसआई एजेंट

अरेस्टिंग : 25 जनवरी 2010

बरामदगी : सेना के गोपनीय दस्तावेज

रुड़की में जगदीश टेलर का भाई सेना में माली था। आबिद ने पत्नी के कपड़े सिलवाने के बहाने जगदीश के साथ संबंध बनाए और उसके माध्यम से सेना की अहम जानकारियां हासिल कीं।

----

एजेंट 5

नाम : फुरकान अहमद अंसारी उर्फ अजय

पता : 195, शाहपीर गेट, मेरठ

पाक लिंक : आईएसआई एजेंट आबिद का मुख्य मददगार

दिखावटी पेशा : लेडीज टेलर

असल पेशा : आईएसआई एजेंट

अरेस्टिंग : 2 जून 2011

बरामदगी : मेरठ कैंट के नक्शे, फोटोग्राफ व अन्य सामान

आबिद जब पाकिस्तान से मेरठ आया तो फुरकान ने उसकी मदद की और उसे पासपोर्ट, राशन कार्ड जैसे हर जरूरी डाक्यूमेंट्स मुहैया कराए। फुरकान आईएसआई मेजर राठौर उर्फ आमिर को सूचनाएं देता था और एक सूचना के बदले उसे पांच हजार रुपए मिलते थे।

Posted By: Inextlive