आतंकी संगठन आईएसआईएस को लेकर हाल ही में एक बड़ा खुलासा हुआ है। ब्रिटेन में जारी एक आर्थिक रिपोर्ट के मुताबिक यह संगठन हर महीने करीब आठ करोड़ डॉलर लगभग 530 करोड़ रुपये कमाता है। जिसमें इसकी आतंकी गतिविधयों को बढ़ाने में पूरी मदद मिलती है।


तेल के व्यापार से कमाई जानकारी के मुताबिक विश्व भर में अपने आतंक से दहशत फैलाने की कोशिश में लगे आतंकी संगठन आईएसआईएस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। ब्रिटेन मेंआई एचएस इंक संस्था ने आर्थिक रिपोर्ट जारी की है। जिसमें उसने इस आतंकी संगठन की कमाई का विवरण भी दिया है। इस आर्थिक रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट की कमाई हर महीने करीब करीब आठ करोड़ डॉलर (लगभग 530 करोड़ रुपये) की होती है। इसके अलावा उसे विदेशी स्रोत से काफी कम आर्थिक मदद मिलती है। जिससे वह अपनी आतंकी गतिविधयों को काफी तेजी से बढ़ा रहा है। उसे सबसे ज्यादा कमाई तेल के व्यापार से होती है। इसके अलावा नशीले पदार्थों की तस्करी, प्राचीन वस्तुओं की तस्करी भी इसके मुख्य स्रोतों में एक हैं।वसूली से मिलती मोटी रकम
इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि उसे अपने कब्जे वाले इलाकों से वसूली के चलते मोटी रकम मिलती हैं। वूसली में उसके कई करोड़ का फायदा होता है। इतना ही संपत्ति पर कब्जा भी उसकी कमाई में मदद करता है। हालांकि हाल ही में पिछले माह फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए हमले के बाद से आईएसआईएस के हालातों में थोड़ा बदलाव दिखा है। विदेश से मिलने वाली आर्थिक मदद पर शिकंजा कसा जा रहा है। कई देशों ने इस दिशा में एक साथ पहल करने का कदम उठाया है।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra