इस्लामिक स्टेट जिहादी समूह आई.एस. अपना झंडा जलाए जाने के बाद से काफी आक्रोश में हैं. इस घटना के बाद से वह इसके लिए जिम्मेदार लोगों की तलाश में जुटा है. इस दौरान उसने उत्तरी ईराक के करीब 170 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया है.


15 लोगों को मिलेगी सजाजानकारी के मुताबिक बीते दिनों किरकुक प्रांत के अल-शजारा और घारीब गांवों में आई.एस. के दो झंडों को कुछ लोगों ने जला दिया. जब झंडे जलाये जाने की जानकारी आईएस को हुई तो वह भड़क उठा. इसके बाद से लगातार जिहादी वहां पर इस घटना का पता लगाने के लिए तत्पर हैं. माना जा रहा है कि जिहादी झंडे जलाने वाले उन 15 लोगों की तलाश करा रहा है. अब जब उसे सफलता नहीं मिली है तो उसने लोगों को बंदी बनाना शुरू कर दिया है. कल एक खुफिया अधिकारी ने कल बताया कि किरकुक प्रांत के अल-शजारा और घारीब गांवों से कुल 170 लोगों को बंधक बना लिया गया है. महिलाओं ने की रिक्वेस्ट
इस अधिकारी ने बताया, करीब 30 वाहनों पर सवार होकर आए आई.एस. के सदस्य लोगों को बंधक बनाकर हवीजा लेकर गए. बंधक बनाए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक इन गावों की महिलाओं ने आई.एस. उग्रवादियों से निवेदन किया कि वे इन लोगों को नुकसान ना पहुचाएं. इसके जवाब में लड़ाकों ने कहा कि वे सिर्फ इस मामले की जांच के लिए उन लोगों को ले जा रहे हैं. आई.एस. जांच के बाद केवल उन्हीं लोगों को सजा देगा जिन्होंने उसके झंडे जलाए हैं. उग्रवादी गांव के करीब 90 से अधिक लोगों को ले गए. इस घटना के बाद से गावों व उन परिवारों में दहशत का माहौल बना है. लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आई.एस. बंधक बनाए लोगों को रखे हो या उसका अगला कदम क्या होगा.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh