इराक से सकुशल भारत लाए गए आईएसआईएस लड़ाके आरिफ मजीद ने NIA की टीमों के सामने कई बड़े खुलासे किए. इस पूछताछ में एनआईए की टीमों को उन लोगों के नाम पता चले जो भारत में ISIS के लिए लड़ाके रिक्रूट करने का काम कर रहे हैं.


NIA को पूछताछ में मिली बड़ी सफलताएनआईए की टीमों द्वारा भारत वापस लाए गए आईएसआईएस लड़ाके आरिफ मजीद से पूछताछ करके कुछ जरूरी जानकारी हासिल की है. लड़के ने कहा कि आईएसआईएस में कोई जेहाद नही छेड़ रहा है. बल्कि आईएसआईएस लड़ाके महिलाओं का बलात्कार कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि इराक के मोसुल से आईएसआईएस लड़ाकों द्वारा गुलाम बनाई गई लड़कियों की नीलामी की खबरें और वीडियो भी सामने आए थे. इसके बाद आरिफ मजीद ने भी आईएसआईएस में महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों की पुष्टि की है. मजीद ने बताया सोर्स का नाम
आईएसआईएस की तरफ से लड़ाई करने इराक पहुंचे आरिफ मजीद ने एनआईए की टीमों को भारत में आईएसआईएस की जड़ों के बारे में जानकारी दी. मजीद ने कहा भारत में कुछ लोग आईएसआईएस के लिए काम कर रहे हैं. इसके साथ ही मजीद ने उन लोगों के नाम भी बताए जिन्होंने मजीद और उसके दोस्तों को इराक पहुंचने में मदद की थी. इसके बाद जब एनआईए की टीम ने पूछा कि क्या उसने लड़ाई में हिस्सा लिया है. इसके जवाब में मजीद ने कहा कि आईएसआईएस ने उसे दरकिनार कर दिया था और उसे शौचालय साफ करने और पानी पिलाने जैसे काम करवाए जाते थे.


गोली लगी तो उतरा जेहाद का भूतआरिफ मजीद ने एनआईए को बताया कि जब उसे पहली बार गोली लगी तो उसका जेहाद करने का इरादा कमजोर हो गया. उसने कहा कि गोली लगने के बावजूद उसका तीन दिन तक इलाज नही कराया गया. इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद मजीद ने इराक छोड़ा और अपने घर वालों को फोन किया जिसके बाद भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने उसे भारत पहुंचने में मदद की. गौरतलब है कि मजीद ने अपने तीन साथियों शाहीन, फहाद शेख और अमर टंडेल के साथ मई महीने में जियारत वीजा पर भारत से गए थे.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra