ISIS ने मिस्र के रेगिस्तान पर अपने नए जिहादी ट्रेनिंग कैम्‍प का खुलासा किया है। बता दें कि ये बर्बर आतंकी संगठन इन दिनों सिनाय प्रायद्वीप के लिए खतरनाक आतंक का पर्याय बना हुआ है। यहां इनके खौफ का बोलबाला है। नीचे दी गईं तस्‍वीरें अबु हजर अल मसरी ट्रेनिंग कैम्‍प से ली गई हैं। इसका नाम मिश्र के एक पूर्व जिहादी के नाम पर रखा गया है। इस कैम्‍प को सिनाय के रेगिस्‍तान पर ही चलाया जा रहा है।

तस्वीरें बयां करेंगी सच
तस्वीरों में, संगठन में भर्ती किए गए इन लोगों का समूह हथियारों के साथ अभ्यास करता नजर आ रहा है। इसी के साथ-साथ उनको फिटनेस ट्रेनिंग भी दी जा रही है। ट्रेनिंग में शामिल सभी लड़ाकू एक ही तरह के काले रंग के कपड़े पहने नजर आ रहे हैं और इन्होंने अपनी पहचान को छिपाने के लिए मुंह पर गेरुए रंग का कपड़ा बांध रखा है।

अब गूंजता है दहशत का सन्नाटा
हर साल करीब 900,000 विदेशी सैलानी यहां घूमने आते थे, लेकिन अब यहां बढ़ रहे आतंक ने इस बात पर भी पानी फेर दिया है। अब यहां दहशत का सन्नाटा गूंजता है। 2015 अक्टूबर में जब यहां रशियन पैसेंजर जेट एयरबस A321 में बम मिलने के खबर की पुष्टि हुई थी, उस समय करीब 224 यात्रियों ने अपनी जान गंवाई थी।

किया गया सावधान
हालांकि विदेश सचिवालय की ओर से इस बात को लेकर सावधान किया गया है कि इन दिनों आतंकवादियों का खेल अपने चरम पर है। ऐसे में सभी को अपनी सुरक्षा के प्रति खुद की सजग रहने की अपील भी की गई है। कहीं से भी कोई भी खतरा देखने पर तुरंत स्टैंड लेने की नसीहत दी गई है।

Courtesy by Mail Online

inextlive from World News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma