आतंकी संगठन आईएसआईएस ने लड़कियों की मंडी लगाने के साथ ही अब इन्‍हें ऑनलाइन बेचना भी शुरु कर दिया है। आईएस गुलाम बनाई गई तमाम नाबालिग लड़कियों को विज्ञापन देकर बोली लगा रहा है।


12,500 डॉलर तक लगी बोलीदुनिया भर में अपने आतंक से डर पैदा कर रहे आईएसआईएस आतंकी संगठन का अगला निशाना गुलाम बनाई गई लड़कियों की नीलामी है। इसके लिए आईएस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहा है और मोबाइल एप्लीकेशन टेलिग्राम पर लड़कियों की बोली लगा रहा है। खबरों की मानें तो आईएस ने अरबी भाषा में एक विज्ञापन जारी किया है जिसमें लड़कियों की सेल का जिक्र किया है। इसमें 12 साल तक की वर्जिन और खूबसूरत लड़कियों की बिक्री की जा रही है और उनकी कीमत 12,500 डॉलर तक पहुंच गई।3,000 से ज्यादा महिलाएं हैं गुलाम
अल्पसंख्यक यजीदी समुदाय के लिए काम करने वाले एक सामाजिक कार्यकर्ता ने इस विज्ञापन के बारे में खबर दी है। उसका कहना है आईएस अपने विज्ञापन में बिल्लियों, हथियारों और जंगी सामानों की बिक्री के साथ लड़कियों की भी नीलामी कर रहा है। आपको बताते चलें आईएस ने 3000 से ज्यादा महिलाओं और बच्चियों को गुलाम बनाकर रखा है। ऐसे में जब आईएस की ईराक और सीरिया में पकड़ ढीली पड़ने लगी, तो उसने आधुनिक मोबाइल तकनीक के जरिए लड़कियों की नीलामी शुरु कर दी। इंटरनेट पर इन गुलामों का पूरा डेटाबेस मौजूद है, साथ में इनके मालिक का भी नाम दर्ज है।


दो साल पहले जमाया था कब्जा

इस्लामिक स्टेट ने अगस्त 2014 में उत्तरी इराक के कई गांवों पर कब्जा जमा लिया था। इस दौरान हजारों यजीदी लड़कियों और महिलाओं को गुलाम बना लिया गया। आतंकी संगठन का मकसद कुर्दिश भाषा बोलने वाले इस अल्पसंख्यक समुदाय का खात्मा था। आईएसआईएस इन्हें बेचने के लिए इन्क्रिप्टेड मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल कर रहा है। इन्क्रिप्शन की वजह से इनकी बातचीत को ट्रैक नहीं किया जा सकता।Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari