इंडियन सुपर लीग में महेंद्र सिंह धोनी की ओनरशिप वाली टीम चेन्नियन ने रणबीर कपूर की टीम मुंबई सिटी एफसी को 5-1 से रौंद दिया. इस मैच में मेंडोजा और ब्‍लमर के दो गोल्‍स के चलते धोनी की टीम को बड़ी जीत मिली. इंडियन सुपर लीग में चेन्‍नयिन्‍न की यह तीसरी जीत है.


धोनी की टीम ने बिखेरा जलवाइंडियन क्रिकेट कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी की ओनरशिप वाली फुटबॉल टीम चेन्नयिन्न एफसी ने मुंबई सिटी एफ सी को 5-1 के अंतर से करारी शिकस्त दी. धोनी की टीम से ब्राजिलियन खिलाड़ी इलेनो ब्लमर ने मैच के 9वें और 69वें मिनट में दो गोल करके टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. मुंबई सिटी एफसी की तरफ से सैयद रहीम नबी ने मैच के 87वें मिनट में एक गोल किया लेकिन इसके बाद रणबीर कपूर की मुंबई सिटी एफसी को दुबारा मौका नही मिला. मेंडोजा ने दिलाई तीसरी जीत


धोनी की टीम की तरफ से पहला गोल ब्राजीली खिलाड़ी ब्लमर ने मारा. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी जेजे लेलपेखलुआ ने मैच के 26वें मिनट में किया.  चेन्नयिन्न एफसी की तरफ से दो गोल्स के बाद भी मुंबई सिटी एफसी की तरफ से कोई गोल नही हुआ. इसके बाद चेन्नयिन्न एफसी के कोलंबियन खिलाड़ी स्टीवन मेंडोजा ने मैच के 41वें मिनट में अपना पहला गोल किया. इसके ठीक तीन मिनट बाद मेंडोजा ने मैच के 44वें मिनट में एक और गोल कर दिया. गौरतलब है कि मुंबई सिटी एफसी के शीर्ष खिलाड़ी के चोटिल होने की वजह से रणबीर कपूर की टीम को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है.

सुधर गई चेन्नयिन की रैंकिंग

इस मैच में जीत के साथ ही चेन्नयिन्न एफसी की इंडियन सुपर लीग में रैंकिंग सुधर गई है. धोनी की टीम ने अब तक खेले गए चार मैचों में से तीन मैचों में जीत दर्ज की है. नई रैंकिंग में धोनी की टीम नौं अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. गौरतलब है कि मुंबई सिटी एफसी की यह तीसरी हार थी.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra