अब तक तो आपने मानव आत्मघाती बम के बारे में सुना होगा पर अब आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट लोगों की हत्या करने के लिए नया तरीका इजाद कर लाया है। उसने इस काम के लिए पक्षियों का इस्तेममाल करने का फैसला किया है और उन्हें नाम दिया है चिकन आत्मघाती बम।


आत्मघाती हमलों को अंजाम देने के लिए इस्लामिक स्टेट अब इंसानों के अलावा जानवरों का भी इस्तेमाल कर रहा है। इस आतंकी संगठन के जिहादियों ने रिमोट संचालित आत्मघाती चिकन बम दस्ता बनाया है। ये संगठन इस नए हथियार का इस्तेमाल सीरिया और इराक के अपने निशाने में आने वाले आसपास के इलाकों पर हमला करने के लिए करने की इच्छा रखता है।


ऐसे कई चिकन आत्मघाती बमों की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं जिनमें दिखाई पड़ रहा है कि कुछ मुर्गियों के ऊपर बेल्ट के जरिए विस्फोट बांधकर दिया गया है और इनको दुश्मन के इलाके में छोड़ दिया जाता है।  इसके बाद इन पक्षी बमों के दुश्मन के के नजदीकी क्षेत्रों में पहुंचने के बाद रिमोट के जरिए उनमें धमाका कर दिया जाता है। यह अटैक इतना जबरदस्त होता है कि इसके इसके आस-पास के इलाको में भारी तबाही मच जाती है और जान माल का काफी नुकसान होता है।

सीरिया और इराक और हमेशा से ही आईएसआईएस के निशाने पर रहे हैं और वो इसके लिए नए नए तरीकों के इस्तेमाल के लिए तैयार रहता है। अब उसने ये एक नया तरीका ढूंढा है। हालाकि अभी किसी ने इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है लेकिन इंटरनेट पर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही ऐसी तस्वीरों के आधार पर ऐसे प्रयासों से इंकार भी नहीं किया जा सकता है। इन तस्वीरों और पूर्व में आईएस के हमलों के तरीकों को ध्यान में रखा जाए तो इस बात की पूरी संभावना है कि ऐसा हो रहा है या भविष्य में ऐसा हो सकता है।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth