JAMSHEDPUR: ट्रेन संख्या 12872 टिटलागढ़-हावड़ा सुपरफास्ट (इस्पात एक्सप्रेस) 160 किलोमीटर तक टूटी स्प्रिंग में दौड़ती रही। टाटानगर स्टेशन के निकट पथ के पास टूटी स्प्रिंग को लोकेट कर रेलकर्मियों ने इस कोच में सफर खतरनाक बताते हुए सूचना रेल अधिकारियों को दी। जानकारी पर पहुंचे रेल अधिकारियों ने कोच (जनरल कोच) में बैठे यात्रियों को उतारा और उन्हें दूसरे कोच में बैठाया। उस कोच को ट्रेन से काट कर अलग किया गया। इसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। राउरकेला स्टेशन से जैसे ही ट्रेन छूटी जनरल कोच का स्प्रींग टूट गई थी। ट्रेन के नीचे से तेज आवाज आने लगी। तेज आवाज से जनरल कोच के यात्री परेशान दहशत में आ गए।

सीआरपीएफ ने बरामद किए 7 लाख के इलेिक्ट्रक पोल

झारखंड विद्युत बोर्ड के सात लाख की कीमत के लोहे को 21 पोल को आरपीएफ ने कांदरबेड़ा स्थित सुशील कुमार महतो के टाल से बरामद कर लिया है। मामले में चालक मानिकचंद्र मंडल को गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ थाना प्रभारी एम के साहू ने बताया कि पोल मीरुडीह में पड़े थे। जिसकी खबर सुशील कुमार महतो को थी। पूछताछ में यह पता चला कि सुशील कुमार महतो ने ही चालक मानिक चंद्र मंडल को पोल चोरी करने के लिए कहा। जिसके बाद पोल की चोरी कर उसे कांडरबेड़ा स्थित सुशील कुमार के टाल में लाया गया। जिसे बरामद कर लिया गया है।

Posted By: Inextlive