आप जानते ही हैं कि सारी दुनिया में पाल्‍युशन को लेकर विवाद हो रहा है। ये प्रदूषण सबसे ज्‍यादा सड़कों पर चलने वाले वाहनों से होता है। साथ ही संसाधनों का भी प्रचुर मात्रा में दोहन होता है। ऐसे में बैटरी चालित वाहनों के बारे में कई बार बात की जाती है लेकिन ऐसी गाड़ियों को चार्ज करना भी खासा समस्‍याप्रद होता है लिहाजा ये योजना सफल नहीं होता। अब इजरायल ने ऐसी सड़कों को बनाने की तैयारी शुरू कर दी है जिससे ये समस्‍या ही खत्‍म हो जायेगी। आइये जानें कैसे।

इजारयल में अनोखी सड़क
इजारयल का कहना है कि वो ऐसी सड़क बनाने की तमैयारी कर रहा है जिस पर चलते चलते ही वाहन अपने आप चार्ज हो जायेंगे। ये सड़कें पूरी तरह वायरलेस होंगी। ये सड़क बनने के बाद बैटरी चालित वाहनों को बढ़ावा मिलेगा जो अभी चार्जिंग की समस्या के चलते ज्यादा प्रयोग में नहीं आती हैं। इसके साथ ही संसाध्ानों के नष्ट होने और प्रदूषण की समस्या से भी निजात मिल सकेगी। तेलअवीव में इस बारे में छोटा सा प्रयोग भी किया गया है।
इस देश में खुशी है जीडीपी का पैमाना, जानिये 10 देशों की 10 अनोखी बातें

इस्तेमाल होती रही है ये टेक्नॉलिजी
इस तकनीक का इस्तेमाल पहले भी होता रहा है। ये बिलकुल उसी तरह काम करती है जैसे स्मार्टफोन को चार्ज करने की तकनीक काम करती है। हालाकि अभी तक इसका प्रयोग छोटी और हैंडी चीजों के लिए किया जाता रहा है। पब्लिक वाहनों जैसी बड़ी चीजों के लिए इनका प्रयोग अपने आप में एक बड़ी घटना है। इस तकनीक पर प्रयोग करने वाले तकनीशियंस का कहना है कि ये काफी आसान विघि  है और इसके लिए सिर्फ कॉनर और रबर की आवश्यकता पड़ेगी।
कहीं पड़ाका तो कहीं पुचका, अलग-अलग राज्यों में इन नामों से पुकारे जाते हैं गोल गप्पे

कैसे काम करती है तकनीक
इस तकनीक का काम सड़क बिछाने के साथ ही शुरू हो जाता है। तारकोल से बनी सड़क से करीब आठ सेंटीमीटर नीचे इंस्टालेशन की प्रक्रिया प्रारंभ होती है। जैसे ही इस सुविधा से युक्त सड़क पर वाहन वायरलेस इंस्टालेशन की एप डाउनलोड करता है ये प्रक्रिया चालू हो जाती है।
लो आ गया वॉलपेपर टीवी, दीवार पर चिपका कर घर को बना लो सिनेमा हॉल!
इन दो वीडियो में समझे पूरी प्रक्रिया।
वीडियो नंबर एक:


 

 

वीडियो नंबर दो:


 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Molly Seth