इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इन द‍िनों छह द‍िवसीय यात्रा पर भारत में हैं। आज तीसरे दिन वह पत्‍नी सारा नेतन्याहू संग मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करेंगे। इस खास मौके पर उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ उनका भव्‍य स्‍वागत करेंगे। हालांक‍ि ताजमहल का दीदार करने वाले इजरायल के प्रधानमंत्री कोई पहले व‍िदेशी पीएम नहीं है। इसके पहले ये 8 व‍िदेशी पीएम भी कर चुके हैं ताजमहल का दीदार...

गुयाना के प्रधानमंत्री
अक्टूबर 2016 में भी गुयाना के प्रधानमंत्री मोसेज नागा मोट्टो भी प्यार की निशानी कहे जाने वाले ताज का दीदार पत्नी पत्नी करने आए थे। इस दौरान इन्होंने भी यहां पर यादों के तौर तस्वीरें क्लिक कराई थीं।   

बुल्गेरिया के प्रधानमंत्री
बुल्गेरिया के प्रधानमंत्री सर्गेई स्टेनिसेश भी आगरा में ऐतिहासिक ताजमहल घूम चुके हैं। इन्होंने 15 सितंबर, 2007 को इसका दीदार किया था।

पोलैंड के प्रधानमंत्री
पोलैंड के प्रधानमंत्री लेसजेक मिलर भी भारत की इस खूबसूरत और प्रसिद्ध ताजमहल का दीदार कर चुके हैं। खास बात तो यह है इस खास मौके पर इनकी पत्नी पत्नी भी इनके साथ थीं। इन दोनों ने यहां पर 15 फरवरी, 2003 फोटोशूट भी कराया था।

नॉर्वे के प्रधानमंत्री
इस लिस्ट में नॉर्वे के प्रधानमंत्री जेन्स स्टॉलबेनबर्ग का नाम भी शामिल है। प्रधानमंत्री जेन्स स्टॉलबेनबर्ग अप्रैल 22, 2001 में आगरा में ऐतिहासिक ताज महल घूमे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी इग्रिड शूलेरुड के साथ शानदार पोज दिए थे।

सावधान! रेलवे स्टेशन पर सेल्फी ले रही लड़की ने ऐसे बनाया मुंह कि पड़ गए उसे थप्पड़

source reuters.com

Posted By: Shweta Mishra