ISRO Aditya L1 Mission 2023 Launching Today : इसरो शनिवार को यहां स्पेसपोर्ट से भारत के पहले सौर मिशन आदित्य एल1 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसे सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर पीएसएलवी के जरिए लाॅन्च किया जाना है। देश भर में इस मिशन की सफलता के लिए प्रार्थना की जा रही है।


नई दिल्ली (एएनआई / पीटीआई)। ISRO Aditya L1 Mission 2023 Launching Today : देश का पहला सौर मिशन-आदित्य-एल1 आज सुबह 11:50 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित लॉन्च पैड से लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। लॉन्च रिहर्सल और वेहिकल की पूरी इंक्वायरी के बाद इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गनाइजेशन (इसरो) आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी-एसएचएआर) से देश के पहले सौर मिशन - आदित्य-एल 1 के लिए पूरी तरह तैयार है। इसरो पीएसएलवी-सी57 के माध्यम से आदित्य-एल1 लॉन्च करने जा रहा है। यह सूर्य का डीप स्टडी करने के लिए सात अलग-अलग पेलोड ले जाएगा, जिनमें से चार सूर्य से प्रकाश का निरीक्षण करेंगे और अन्य तीन प्लाज्मा और चुंबकीय क्षेत्र के इन-सीटू मापदंडों को मापेंगे। इस मिशन की लाइव लाॅन्चिंग एजेंसी इसरो के यूट्यूब चैनल व इसरो के एक्स (पूर्व में ट्विटर) पेज पर जाकर भी देख सकते हैं।