भारतीय स्‍पेस एजेंसी इंडियन स्‍पेस रिसर्च ऑग्रेनाइजेशन ने आज श्रीहरिकोटा में 9 बज कर 28 मिनट पीएसएलवी 37 के साथ 104 उपग्रह लॉन्‍च करके एक नया इतिहास रच दिया है। अब भारत सबसे ज्‍यादा उपग्रह एक साथ लॉन्‍च करने वाला देश बन चुका है। इससे पहले ये रिकॉर्ड रूस के नाम था।

इसरो ने रचा इतिहास
इसरो ने आज अपने मिशन के तहत एक साथ 104 उपग्रह लॉन्च कर इतिहास रच दिया। पीएसएलवी 37 के तहत यह उपग्रह लॉन्च किए गए। इसरो के की सूचना के अनुसार सुबह करीब 9:28 मिनट पर इन सभी उपग्रहों को लेकर पीएसएलवी 37 ने श्री हरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से उड़ान भरी। इसके करीब 17 मिनट बाद रिमोट-सेंसिंग कार्टोसेट-2 को कक्षा में स्थापित कर दिया गया है। इसरो ने करीब 28 मिनट के अंदर सभी 104 सैटेलाइट को अपनी-अपनी कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया।

PSLV-C37 Successfully launched Cartosat-2 Series Satellite along with 103 co-passenger satelliteshttps://t.co/I4jhAcLcce pic.twitter.com/LXID70aWf6

— ISRO (@isro) February 15, 2017
GSLV F05 हुआ लॉन्च, जानें 'इनसैट-3डीआर' उपग्रह की सफलता से जुड़ी 10 बातें...

रूस और नासा को छोड़ा पीछे
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसके पहले 22 जून, 2016 को एक बार में 20 उपग्रह छोड़े थे। अब एक साथ 104 उपग्रह छोड़कर इसरो ने 2014 में एक साथ 37 उपग्रह छोड़ने के रूस के रिकॉर्ड और 2013 में 29 उपग्रह एक साथ छोड़ने के अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के रिकॉर्ड को तोड़ कर काफी आगे निकल गया है।

ISRO को मिली बड़ी कामयाबी, लॉन्च किया भारत का पहला 'मेड इन इंडिया' स्पेस शटल

 

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth