यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर बोर्ड की ओर से गाइड लाइन जारी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए सोमवार को बोर्ड मुख्यालय में परीक्षा समिति की ओर से दिशा निर्देश जारी कर दिए गए। बोर्ड के प्रैक्टिकल परीक्षाओं में इस बार वित्तविहीन महाविद्यालय, डिग्री कालेज तथा यूनिवर्सिटी के शिक्षकों को लिखित के साथ ही प्रयोगात्मक परीक्षाओं में परीक्षक के रूप में नियुक्त नहीं किया जाएगा। अवकाश प्राप्त शिक्षक जिनकी आयु 70 वर्ष अथवा उससे अधिक है, तो उनको भी परीक्षक नहीं बनाया जाएगा। बोर्ड की ओर से यह भी निर्देश है कि यदि कोई भी डिबार टीचर अथवा अनर्ह अध्यापक तथ्यगोपन कर परीक्षक नियुक्त हो गया हो, तो उसका परीक्षाफल निरस्त करते हुए प्रतीक्षा सूची से किसी दूसरे अर्ह अध्यापक को परीक्षक नियुक्त किया जाए तथा इसकी सूचना संबंधित विद्यालयों को दी जाए।

पहले फेज में 6087 परीक्षक

बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाओं के दौरान पहले फेज की शुरुआत 15 दिसंबर से हो रही है। पहले चरण की प्रैक्टिकल के लिए इस बार बोर्ड की ओर से 6087 परीक्षक नियुक्ति किए गए हैं। प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान परीक्षकों को पहचान पत्र रखना अनिवार्य है। प्रयोगात्मक परीक्षाएं इस बार सीसीटीवी, वीडियो रिकार्डिग या मोबाइल रिकार्डिग के अन्तर्गत सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया है। रिकार्डिग को स्कूल अपने पास सुरक्षित रखेगा। ताकि आवश्यकता के अनुसार स्कूल द्वारा परिषद को रिकार्डिग उपलब्ध करायी जा सके। परीक्षकों से जुड़ी जानकारियां सभी क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से 12 दिसंबर तक जिलों के डीआईओएस को उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि प्रैक्टिकल परीक्षाओं के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो सके। जिन विषयों के लिए अभी परीक्षक की नियुक्ति नहीं हो सकी है। उनकी प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए परीक्षक की नियुक्ति शीघ्र पूरी की जाएगी।

Posted By: Inextlive