Jodi Breakers emerges victorious after the makers of French film Heartbreakers sued them for alleged plagiarism.

जोड़ी ब्रेकर्स के मेकर्स और एक्टर्स अब राहत की सांस ले सकते हैं. उन्हें  फ्रेंच फिल्म हार्टब्रेकर्स को कॉपी करने के चार्जेस से रिलीफ मिल गया है. पहले भी हॉलीवुड प्रोडक्शंस ने बॉलीवुड की कई फिल्मों पर कॉपी करने के एलिगेशंस लगाए और जांच-पड़ताल की है और वे सही भी साबित हुए, मगर इस बार गेंद बॉलीवुड के पाले में गिरी है. माना जा रहा है कि हार्टब्रेकर्स के प्रोड्यूसर्स ने जो लॉयर्स अप्वॉइन्ट किए थे उन्होंने जोड़ी ब्रेकर्स देखी और इस कनक्लूजन पर पहुंचे कि दोनों फिल्मों में कोई सिमिलैरिटी नहीं है और उन्होंने अपने क्लाइंट्स को भी इस बारे में इन्फॉर्म कर दिया है.


डायरेक्टर अश्विनी चौधरी का कहना है, ‘सच तो ये है कि वे जिस कनक्लूजन पर पहुंचे, उससे मुझे कोई हैरानी नहीं हुई. मुझे तो पता था कि दोनों में कोई सिमिलैरिटी नहीं है, बस दोनों के टाइटल्स जरूर सिमिलर लगते हैं. पता नहीं हमारी फिल्म के खिलाफ ये सारे एलिगेशंस किसने लगाने शुरू किए. हम ऐसी पब्लिसिटी तो नहीं चाह रहे थे.’


अश्विनी को लगता है कि प्रेस ने उन्हें ऐसा करने के लिए उकसाया होगा. वह आगे कहते हैं, ‘नहीं तो अचानक वे क्यों हम पर कॉपी का इल्जाम लगाने लगेंगे जबकि उन्होंने सिंगल फ्रेम तक नहीं देखा? मैंने उन्हें अपनी स्क्रिप्ट की सिनॉप्सिस भी दी थी. मैंने उनसे ये भी कहा था कि वे नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट पर साइन करके स्क्रिप्ट मेरे ऑफिस में पढ़ भी सकते हैं. मगर उन्होंने मना कर दिया. बिल्कुल ऐसा लग रहा था जैसे कि वे ये प्रूव करने पर तुले हैं कि हमने उनकी फिल्म कॉपी की है.’

Posted By: Garima Shukla