अमेरिकी बाजार में अपने आप को बढ़ावा देने के लिए केपजेमिनी करीब 253 अरब रुपये में आइगेट को अधिग्रहीत करने का सौदा करने जा रही है.


फ्रांस की आइटी सेवा कंपनी केपजेमिनी भारत में खासी मौजूदगी रखने वाली अमेरिकी फर्म आइगेट कॉरपोरेशन का अधिग्रहण करेगी. यह पूरा सौदा नकद में चार अरब डॉलर (करीब 253 अरब रुपये) में होगा. सौदे के बाद इस कंपनी का रेवेन्यू 14 अरब डॉलर का हो जाएगा. यह आइबीएम जैसी कंपनियों के साथ सीधी टक्कर लेने को तैयार हो जाएगी.केपजेमिनी को इस अधिग्रहण से जनरल इलेक्ट्रिक और रॉयल बैंक ऑफ कनाडा जैसे आइगेट के ग्राहकों तक पहुंच मिल जाएगी. इसके जरिये केपजेमिनी के अमेरिकी कारोबार में बढ़ोतरी होगी. यह उत्तरी अमेरिका को उसका सबसे बड़ा बाजार बना देगा.
करार के तहत केपजेमिनी आइगेट के प्रत्येक शेयर के लिए 48 डॉलर की पेशकश करेगी. यह नैस्डैक स्टॉक एक्सचेंज पर शुक्रवार को आइगेट के बंद हुए शेयर के मूल्यों से 4.7 फीसद ज्यादा है. न्यूजर्सी की कंपनी आइगेट एप्लिकेशन, नेटवर्क और बिजनेस प्रोसेस आउसोर्सिंग स्पेशलिस्ट है. यह केपजेमिनी को इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज, हेल्थकेयर और मैन्यूफैक्चरिंग मार्केट में विस्तार करने में भी मदद करेगी. इस साल केपजेमिनी और आइगेट का साझा सालाना रेवेन्यू 12.5 अरब यूरो (14 अरब डॉलर) होगा. मज्र्ड ग्रुप में करीब 1,90,000 कर्मचारी होंगे. इसका ऑपरेटिंग मार्जिन 10 फीसद होगा.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Molly Seth