बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद पर 20 करोड़ रुपये टैक्स चोरी का आरोप लगा है। इनकम टैक्स विभाग पिछले तीन दिनों से सोनू सूद के घर पर छानबीन में जुटा है।

नई दिल्ली (पीटीआई)। इनकम टैक्स विभाग ने शनिवार को आरोप लगाया कि अभिनेता सोनू सूद और उनके सहयोगियों ने 20 करोड़ रुपये की कर चोरी की और दावा किया कि आयकर विभाग ने उन पर और लखनऊ स्थित एक इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रुप पर छापेमारी के बाद पाया कि उन्होंने उसकी "कई फर्जी संस्थाओं से फर्जी ऋण के रूप में' करोंड़ों की हेराफेरी की है। यह नहीं विभाग ने सूद पर विदेशों से चंदा जुटाने के दौरान विदेशी योगदान नियमन अधिनियम (एफसीआरए) का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया।

कर चोरी के कई सबूत मिले
विभाग ने 48 वर्षीय अभिनेता और लखनऊ के कुछ उद्योगों के समूह के खिलाफ 15 सितंबर को तलाशी शुरू की थी और सीबीडीटी ने कहा कि कार्रवाई जारी है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में दावा किया, "अभिनेता और उनके सहयोगियों के परिसरों की तलाशी के दौरान, कर चोरी से संबंधित कई सबूत मिले हैं।'

20 करोड़ की कर चोरी का पता चला
सूद के बारे में आधिकारिक सूत्रों ने कहा, "अब तक कुल 20 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी का पता चला है।" इसने उनके चैरिटी संगठन के बारे में भी बात की जो पिछले साल COVID-19 के प्रकोप के दौरान स्थापित किया गया था। 21 जुलाई, 2020 को अभिनेता द्वारा स्थापित चैरिटी फाउंडेशन ने 1 अप्रैल, 2021 से अब तक 18.94 करोड़ रुपये का दान एकत्र किया है, जिसमें से उसने विभिन्न राहत कार्यों के लिए लगभग 1.9 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और शेष रुपये फाउंडेशन के बैंक खाते में 17 करोड़ रुपए पड़े हुए हैं।"

सोनू सूद के साथ बिजनेसमैन पर भी आरोप
बयान में आरोप लगाया गया है कि एफसीआरए नियमों का "उल्लंघन" कर एक क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर विदेशी दानदाताओं से चैरिटी फाउंडेशन द्वारा 2.1 करोड़ रुपये की धनराशि भी जुटाई गई है। सोनू पर आरोप है कि उन्होंने लखनऊ स्थित इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रुप के साथ मिलकर एक बिजनेस शुरु किया है जिसमें काफी धन निवेश किया गया। जांच से पता चला है कि उक्त समूह ठेकेदार खर्चों की फर्जी बिलिंग और धन की हेराफेरी में शामिल है। इसमें कहा गया है, 'अब तक मिले ऐसे फर्जी अनुबंधों के साक्ष्य 65 करोड़ रुपये से अधिक के हैं।' बेहिसाब नकद खर्च, कबाड़ की बेहिसाब बिक्री और डिजिटल डेटा से बेहिसाब नकद लेनदेन के सबूत भी मिले हैं।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari