ये तो सब जानते कि सहारा ग्रुप के हेड सुब्रत रॉय के दिन अच्छे नहीं चल रहे. अब उन पर नयी मुसीबत ने हमला किया है और सहारा ग्रुप के दिल्ली और नोएडा ऑफिस में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड की है. इस रेड में करीब 100 करोड़ से ऊपर का कैश और गोल्ड सीज किया गया है.


दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सहारा ग्रुप के चीफ सुब्रत रॉय की प्राब्ल्म्स बढ़ती जा रही हैं. मंडे को सहारा ग्रुप के दिल्ली और नोएडा ऑफिसों में इनकम टैक्स की रेड डाली गयी. इस रेड में ऑफीसर्स को करीब 100 करोड़ से ज्यादा का कैश और काफी क्वाइंटिटी में गोल्ड मिला जिसे सीज कर दिया गया है. र्सोसेज के अकॉर्डिंग इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सहारा ग्रुप के तीन ऑफिसों में रेड डाली. खास बात ये थी की इस कार्यवाही में IT टीम के साथ इर्न्फोसमेंट डिपार्टमेंट भी शामिल था. रेड की कार्यवाही ED ने मनी लॉन्डरिंग के मामले में रजिस्टर की है. कैश और गोल्ड के साथ ही इनकम टैक्स ऑफिसर्स ने जरूरी डाक्युमेंटस को भी अपने कब्जे में ले लिया है.
अभी तक इस केस में सहारा ग्रुप की ओर से कोई स्टेंटमेंट रिलीज नहीं किया गया है. लास्ट सेटरडे को भी सहारा ग्रुप के दिल्ली और नोएडा ऑफिसेज में IT टीम ने सर्च ऑपरेशन किया था. ED और आईटी टीम के इस ज्वाइंट वेंचर में काफी इंर्पोटेंट बातें सामने आने के चांससेज हैं. इस बीच सुब्रत रॉय सहित सहारा के दो और डायरेक्टर इन्वेस्टर्स के पैसे लौटाने के केस में जेल में हैं.  सुप्रीम कोर्ट ने सहारा ग्रुप को ऑर्डर दिया था कि वे इन्वेस्टेर्स का करीब 20000 करोड़ रुपया इमिडिएटली री पे कर दे लेकिन ऐसा अभी तक नहीं किया गया है, लिहाजा सहारा श्री के नाम से फेमस सुब्रत रॉय को बेल नहीं मिल सकी है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Molly Seth