Meerut : अपहरणकर्ताओं के साथ 20 घंटे सुधीर महाजन के लिए बेहद मुश्किल साबित हुए. बुधवार की रात जब वो सकुशल अपने आवास पहुंचे तो घरवालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. घर आने के बाद उनके उनका समय कैसे बीता आइये जानते हैं.


सुबह-सुबहगुरुवार की सुबह आई नेक्स्ट की टीम डिफेंस कॉलोनी स्थित सुधीर महाजन के निवास पहुंची। गेट पर सुधीर महाजन से मिलने की बात कही तो अंदर से नौकर खबर लेकर आया कि पुलिस अंदर उनसे पूछताछ कर रही है। इस बीच सुधीर के बड़े बेटे आदित्य महाजन खुद बाहर आ गए। उन्होंने हमें लॉन में बैठाया। इसी बीच लोग सुधीर से मिलने आते रहे। कुछ देर बाद खुद सुधीर महाजन ने आई नेक्स्ट से बातचीत शुरू की। उन्होंने बताया कि ईख के खेत में गुजारी डरावनी रात कभी भुलाई नहीं जा सकती। खौफ खत्म होने के बाद खुशी भी अपार है। रात को घर पहुंचने पर उनकी आरती भी की गई। मिलने के लिए आते रहे। हालचाल सुनाते-सुनाते कब रात के 12 बज गए, पता ही नहीं लगा। फिर परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ खाना खाया.सुबह पूजा की


उन्होंने बताया कि रात करीब एक सोने का मौका मिला। गुरुवार सुबह करीब सात बजे पूजा की और एक बार फिर शुरू हो गया लोगों से मिलने-मिलाने का दौर। बातचीत का दौर चलता रहा। इस बीच लालकुर्ती पुलिस उनके घर पहुंची। कुछ घंटे बातचीत के बाद पुलिस लौट गई। मेडिकल कराया

फिर सुधीर एक होमगार्ड के साथ मेडिकल कराने गए। इस बीच उन्होंने अपनी पोती अनन्या के साथ समय बिताया। महाजन ने जब बताया कि बदमाशों ने उन्हें पीटा भी था तो अनन्या ने मासूमियत के साथ सवाल किया, कहां पर मारा था बदमाशों ने? किडनैपिंग की शिकन तो सुधीर के चेहरे पर नजर नहीं आ रही थी, लेकिन सकुशल वापिस आने की खुशी भी उनके चेहरे से जाहिर नहीं हो रही थी।

Posted By: Inextlive