टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली ने टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली अपनी पारी को अभी तक खेली गई पारियों की लिस्ट में टॉप पर रखा है.


टारगेट चेज करने में एक्सपर्टटारगेट को चेज करने में एक्सपर्ट विराट कोहली ने अपनी कल की 72 रनों की पारी को टी20 में अभी तक की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी बताई है. कोहली ने कल साउथ अफ्रीका के खिलाफ 44 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. कोहली की इस पारी की मदद से ही टीम इंडिया को टी20 फाइनल में एंट्री भी मिल गई है. 'अगर आप इस मैच के महत्व को देखें तो निश्चित तौर पर टी-20 में यह मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी है, लेकिन निजी तौर पर कहूं तो मैंने कई बार इससे बेहतर बल्लेबाजी की है. आज की बात करूं तो यह पारी मेरी सूची में शीर्ष पर है.'- विराट कोहलीविराट की पारी तस्वीरों में देखने के लिए क्लिक करेंकेप्टन को था जीत का भरोसा
साउथ अफ्रीका पर मिली शानदार जीत के बाद टीम इंडिया के केप्टन महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि टीम को टारगेट हासिल करने का भरोसा था. धौनी ने कहा, 'पारी के ब्रेक (साउथ अफ्रीका की पारी के बाद) ड्रेसिंग रूम में शांति का माहौल था. सभी खिलाड़ी पोजिटिव सोच रहे थे. जितने भी मैच अब तक हमने यहां खेले थे, उनके मुकाबले विकेट काफी बेहतर थी. सभी को विश्वास था कि हम टारगेट हासिल कर लेंगे. यहां सिर्फ आत्मविश्वास से ज्यादा एक-दूसरे में विश्वास जताना अहम था.'कोहली-अश्विन की जमकर तारीफ कीधौनी ने विराट कोहली और आर अश्विन की जमकर तारीफ की. विराट के बारे में कप्तान ने कहा, 'कोहली का नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध होना शानदार है. वह हमेशा मिले मौकों का फायदा उठाता है. हर किसी को उससे कुछ न कुछ सीखने की जरूरत है.' रविचंद्रन के लिए धौनी ने कहा, 'अश्विन शानदार था. डिविलियर्स के खिलाफ हम उसी से गेंदबाजी करना चाहते थे. वह काफी प्रभावशाली रहे.'Hindi news from Sports news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma