इस ईद के मौके पर रिलीज होने को तैयार है सलमान खान स्‍टारर फ‍िल्‍म 'बजरंगी भाईजान'। दर्शकों के बीच फ‍िल्‍म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। ऐसे में फ‍िल्‍म को एंज्‍वॉय करने से पहले क्‍या आपको पता है कि फ‍िल्‍म के जिस म्‍यूजिक को आप इतने प्रेम से सुनते हैं उसे कितनी मुश्किल से तैयार किया गया है। फ‍िल्‍म के लिए म्‍यूजिक तैयार करने वाले इंडस्‍ट्री के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती ने इस बात का खुलासा किया।

प्रीतम ने बताया कारण
प्रीतम बताते हैं कि उनके अब तक के कॅरियर में फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के लिए संगीत तैयार करना उन्हें सबसे ज्यादा चैलेंजिंग लगा। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की फिल्मों के लिए संगीत तैयार करना काफी मुश्किल भरा, लेकिन रोमांचक काम होता है। ऐसी फिल्मों में धीमे संगीत के लिए कोई जगह नहीं होती। उनका कहना है कि हर गाने की एक कहानी होती है और हर गाने को फिल्म की कहानी से जोड़ना होता है। इसको ध्यान में रखकर फिल्म के लिए जरा हटकर म्यूजिक तैयार करना था।
हिट गाने देने में छिप जाता है अच्छा संगीत
इसके आगे प्रीतम कहते हैं कि उन्होंने हिंदी फिल्मों के कई हिट गानों में अपनी आवाज दी है, लेकिन हर बार म्यूजिक अच्छा ही हो, ये जरूरी नहीं है। वह बताते हैं कि उन्होंने अपने जीवन में कई तरह के उतार-चढावों को देखा है। इन उतार-चढ़ावों में उनपर लगने वाला म्यूजिक चोरी का आरोप भी शामिल है। इसके बावजूद उन्होंने इन चीजों पर कभी ध्यान नहीं दिया।
जरूरी नहीं हर बार कामयाब ही हों
जानकारी देते हुए प्रीतम ने बताया कि अक्सर लोग अपने गानों को हिट कराने की जद्दोजहज में अच्छे संगीत को कहीं पीछे छोड़ देते हैं। अब ये तो बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि अच्छी चीजें हमेशा कामयाब ही हों। वहीं ऐसा भी देखा गया है कि सिर्फ एक हिट गाना देने के प्रयास में सभी अच्छे पहलुओं को पीछे छोड़ दिया जाता है, जबकि ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है।

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma