बुधवार को आइटीबीपी के आइजी की नीली बत्ती कार उनके घर के बाहर से चोरी हो गयी। जिसके बाद हरकत में आई नोएडा पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी पर फिर भी चोरों का कोई सुराग नहीं लगा।

किए सारे उपाय, नतीजा सिफर
इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आइटीबीपी) के आइजी आनंद स्वरूप की नीली बत्ती लगी सरकारी कार बुधवार तडक़े घर के बाहर से चोरी हो गई। यह सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। आनन-फानन में चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही आसपास के राज्यों को भी सचेत कर दिया गया। पिछले दिनों हुए पठानकोट आंतकी हमले में नीली बत्ती लगी कार का इस्तेमाल होने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। उधर, दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि चोरी की जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाए जिससे कार बरामदगी में फायदा मिले। पर फिलहाल कोई नतीजा नहीं निकला है।

नोएडा में रहते हैं आईजी
आइटीबीपी के आइजी और उत्तर प्रदेश कैडर के आइपीएस आनंद स्वरूप नोएडा के सी 80 सेक्टर 23 में रहते हैं। उनकी पत्नी योगिता स्वरूप आइईएस इंडियन इजींनियरिंग सर्विस में हैं। आनंद स्वरूप को एक माह पहले विभाग की ओर से सफारी कार आवंटित हुआ था। इसे एक सप्ताह पहले ही सर्विस कराया गया था। कार को सरकारी चालक प्यारेलाल ने रात करीब 11 बजे घर के बाहर खड़ा किया। बुधवार सुबह जब वह जगा तो घर के बाहर कार नहीं दिखी। इसकी जानकारी उसने आइजी को दी। उन्होंने घटना की जानकारी नोएडा पुलिस को दी। आइजी की नीली बत्ती लगी कार की चोरी की सूचना से पुलिस तत्काल हरकत में आ गई। पूरे शहर में नाकेबंदी कर कार की तलाश की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth