टीवी और फ़िल्म अभिनेत्री राखी सावंत ने ऐलान किया है कि वो उत्तर-पश्चिम मुंबई लोकसभा सीट से चुनाव लडेंगी.


हालांकि उन्होंने ये साफ़ नहीं किया है कि वो किस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने बीबीसी से बात करते हुए कहा कि वो दो-तीन में स्पष्ट कर देंगी कि वो किसी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं या निर्दलीय के तौर पर.उत्तर-पश्चिम मुंबई लोकसभा सीट से कांग्रेस ने गुरुदास कामत को मैदान में उतारा है जबकि आप ने मयंक गांधी को और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने फ़िल्म निर्देशक महेश मांजरेकर को टिकट दिया है.भारतीय जनता पार्टी ने नहीं किया ऐलानभारतीय जनता पार्टी ने अभी इस सीट से अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है.राखी सावंत ने बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मिलकर पार्टी के लिए काम करने की इच्छा जताई थी.


उन्होंने मुस्कुराते हुए राजनाथ सिंह के साथ फ़ोटो भी खिंचाए थे. लेकिन राखी ने ये साफ़ नहीं किया है कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारने का फ़ैसला किया है या नहीं.मैं दूर कर सकती हूं समस्याएं

राखी सावंत ने चुनाव लड़ने के अपने फ़ैसले के बारे में कहा, "पिछले सात साल से मैं इस इलाके के लिए काम कर रही हूं. मैंने यहां झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोगों की समस्याओं को उठाया है. मैं इस क्षेत्र के लोगों की समस्याएं जानती हूं."राखी ने तो ये तक कह दिया कि, "यहां के लोगों को लगता है कि उनकी समस्याएं सिर्फ़ दो लोग दूर कर सकते हैं. या तो मीडिया या राखी सावंत."उन्होंने कहा कि वो चुनी गईं तो महिलाओं की सुरक्षा और इलाक़े की साफ सफाई की तरफ़ विशेष ध्यान देंगीं.'नहीं करूंगी आइटम सॉन्ग'क्या फ़िल्मों और टीवी में काम ना मिलने की वजह से अब उन्होंने राजनीति का रुख़ करने का फ़ैसला किया.इसके जवाब में राखी सावंत ने कहा, "जी नहीं. मुझे प्रस्ताव तो कई आ रहे हैं लेकिव मैं ख़ुद दो साल से कोई नया काम नहीं ले रही हूं."राखी ने आगे कहा कि अब वो आइटम सॉन्ग में काम नहीं करेंगी और राजनीति में ही ध्यान लगाएंगीं.

Posted By: Subhesh Sharma