-ऑडियो और उत्तरपुस्तिका के साथ उत्तर लिखा कागज हुआ वायरल

बरेली : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की लिखित परीक्षा में ट्यूजडे को दूसरा झटका लगा है। शांति मौर्य विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर दोपहर ढाई बजे की मीटिंग में आयोजित इलेक्ट्रिशियन-फिटर की थ्योरी का बैक एग्जाम का पेपर लीक हो गया। परीक्षार्थियों के मुताबिक, चाय की दुकान और खोखों पर बैठकर कॉपियां लिखी गई हैं। मामले में एक ऑडियो और उत्तरपुस्तिका के साथ उत्तर लिखा एक कागज भी वायरल हो रहा है। हालांकि, घटना को केंद्र और परीक्षा से जुड़े अधिकारियों ने बगैर जांच के ही नकार दिया। इससे पहले लखनऊ में एक पर्चा लीक हो चुका है।

शांति मौर्य स्कूल में था एग्जाम

परीक्षा केंद्र शांति मौर्य विद्यालय में ढाई बजे की पाली में परीक्षा थी। छात्रों के मुताबिक, पेपर शुरू होने से पहले ही कुछ परीक्षार्थियों के पास लीक पेपर पहुंच चुका था। उनके पास पेपर के प्रश्नों के जवाब भी थे। इसका एक ऑडियो भी वायरल हुआ। इसके अलावा उत्तरपुस्तिका के साथ उत्तर लिखा एक कागज भी वायरल हो रहा है। ऑडियो में दावा किया जा रहा है कि कुछ परीक्षार्थियों को पहले ही कॉपी-पेपर दे दिए गए थे। उन्होंने केंद्र के बाहर बैठकर कॉपी हल की। इसी कारण वह करीब आधा घंटा देरी से केंद्र पर पहुंचे हैं। इसको लेकर अन्य परीक्षार्थियों ने विरोध भी जताया।

------

हमारे यहां कोई पेपर आउट नहीं हुआ है। नियमानुसार परीक्षा कराई गई है।

-शांति मौर्य, प्रबंधक, शांति मौर्य विद्यालय

पेपर लीक होने की मुझे कोई जानकारी नहीं मिली है। हमने केंद्र का दौरा भी किया। परीक्षा शांतिपूर्वक चल रही थी।

-राजकुमार, प्रधानाचार्य, राजकीय आईटीआई

Posted By: Inextlive