लगता है अब ट्रैफिक प्रॉब्‍लम जल्‍द ही सुधर जाएगी। आप सोच रहे होंगे की कैसे। भाई जब आपको जमीन पर ट्रैफिक ज्‍यादा लगे तो हवा में उड़ा लीजिएगा अपनी कार। आप जानकर हैरान रह जाएंगे की जल्‍द ही ऐसी कारे आने वाली है जो एक बटन दबाने पर हवा में उड़ने लगेगी। से कोई मजाक नहीं है बल्‍िक हकीकत है। आइए जानते है कि आखिर क्‍या है पूरा मामला...



अब आप सोच रहे होंगे की इस कार को चलाने के लिए पायलट लाइसेंस की जरूरत है तो ऐसा नहीं है। इस कार को कोई भी बिना किसी पायलट लाइसेंस के उड़ा सकता है।

जैसे ही ये कार हवा में उड़ने के लिए तैयार होती है वैसे ही इसका पिछला हिस्सा फोल्ड हो जाता हैं और ड्राइविंग वाला हिस्सा कॉकपिट में तब्दील हो जाता है।

बताया जा रहा है कि इस कार को उड़ाने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। इसको उड़ाने के बाद सिर्फ डेस्टीनेशन सेट करना होगा और सब कुछ ऑटोमेटिकली हैंडल होने लगेगा।

इस कार को फिलहाल मार्कट में आने के लिए 8 से 10 साल लगेंगे। ये कार कुल दूरी, टाइम, मौसम और फ्यूल का हिसाब रखेगा। साथ ही इसको चलाने के लिए बस 5 से 7 घंटे की ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma