मुंबई इंडियंस के कैप्टन और 2013 आईपीएल चैंपियन रोहत शर्मा इस बार भी अपना सारा होमवर्क कर चुके हैं और क्रिकेट व एंटरटेनमेंट के इस मंच पर फिर से कब्जा करने को तैयार हैं.


सफलता के साथ जिम्मेदारी2013 का आईपीएल सीजन मुंबई इंडियंस कभी नहीं भूल पाएगी क्योंकि हमने पहली बार आईपीएल खिताब जीता और दूसरी बार चैंपियंस लीग खिताब अपने नाम किया. हम सभी यह जानते हैं कि सफलता के साथ अतिरिक्त जिम्मेदारी भी आती है. मेरे लिए आईपीएल चैंपियन के रूप में मैदान पर उतरना बड़े गर्व की बात है और मैं लंबे अर्से से इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.नए खिलाड़ियों के साथ तैयार करेंगे नई विजयी टीम


नए सीजन की अपनी तैयारियों की बात करूं तो मैं बॉलिंग से संतुष्ट हूं. हमने वही पाया जो हमें चाहिए था और अंत में हमारे पास एक संतुलित टीम है. निश्चित रूप से मैं झूठ बोलूंगा अगर मैं यह कहूंगा कि हमें दिनेश कार्तिक और मिशेल जॉनसन की कमी नहीं खलेगी, लेकिन नीलामी के दौरान सब कुछ आपके नियंत्रण में नहीं होता. कुल मिलाकर मैं इस बात से खुश हूं कि हम अपने अधिकतर खिलाडिय़ों को अपने पास रखने में सफल रहे और इन्हीं खिलाडिय़ों के इर्द गिर्द हम नई विजयी टीम तैयार करने की कोशिश करेंगे. जॉनसन की जगह जहीर करेंगे वही काम

जहां तक जॉनसन की बात है, तो उन्होंने पिछले साल अहम मौकों पर हमें विकेट दिलाए और विपक्षी टीम के मध्यक्रम पर दबाव डाल दिया. इसलिए मैं उम्मीद कर रहा हूं कि इस बार जहीर खान यही काम करेंगे. उनके पास जॉनसन जितनी गति नहीं है, लेकिन भारतीय परिस्थितियों में खेलने का उनके पास अपार अनुभव है. दिनेश ने हमारे लिए बहुत सारे रन बनाए, लेकिन एक बार फिर हम अंबाती रायुडू पर भरोसा करेंगे, जो उनकी जगह भर सकता है. मिस्टर क्रिकेट टीम में शामिलअगर आप कुछ खोते हैं, तो कुछ पाते भी हैं और माइकल हसी व ऑलराउंडर कोरी एंडरसन के आने से हमारी टीम मजबूत हुई है. हसी को वैसे भी मिस्टर क्रिकेट के रूप में जाना जाता है. उन्होंने पूरी दुनिया में रन बनाए हैं और हाल ही में हुई बिग बैश में भी वह अच्छे टच में दिखे. जबकि एंडरसन काफी योग्य खिलाड़ी हैं. पिछले साल दुर्भाग्य से हम ग्लेन मैक्सवेल को अपनी टीम में सही ढंग से शामिल नहीं कर सके थे. लेकिन मुझे उम्मीद है कि एंडरसन के साथ ऐसा नहीं होगा, क्योंकि वह बल्लेबाजी के साथ-साथ अच्छी गेंदबाजी भी कर लेते हैं. हमने होमवर्क कर लिया

यहां यूएई में इकट्ठा होने के बाद मैदान पर भी हमारी तैयारियां अच्छे ढंग से हुईं. अबू धाबी का विकेट थोड़ा धीमा है, लेकिन हमें लगता है कि हमने पूरा होमवर्क कर लिया है और अब समय असली एक्शन दिखाने का है. यहां नए दर्शकों के सामने खेलना काफी रोमांचक होगा. घरेलू मैदान पर खेलने का फैक्टर भारत में काम करता है, लेकिन यहां पर इसका कोई प्रभाव नहीं होगा. लेकिन हम दर्शकों को शानदार क्रिकेट से रोमांचित करना चाहेंगे. Hindi news from Sports news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma