- हल्की बारिश से ही सड़क की हालत खराब, चारों तरफ लग गया है कचरे का अंबार

PATNA: भ्म् घंटे की हल्की बारिश ने ही नगर निगम व रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट की पोल खोल कर रख दी। हल्की-फुल्की बारिश होने से शहर में तीन दिनों तक निगम की ओर से झाड़ू नहीं दिया गया, जिससे बारिश के साथ ही कचरा सड़कों पर पटनाइट्स को मिलने लगा है। फिसलन की परेशानी काफी देखी गयी। मेन रोड से लिंक रोड तक हर जगह परेशानी का सबब बना रहा। सड़क की परत उखड़ने लगी है। इससे एक्सीडेंट और गाड़ी के टायर सबसे अधिक खराब हो रहे हैं। कोतवाली थाना के सामने टायर बनाने वाले अशफाक ने बताया कि दो दिनों में पचास के आसपास पंक्चर बनाया गया है। टायरों में कील की तरह गिट्टी घुस जाने से परेशानी काफी बढ़ी है।

निगम ने माना सफाई में लापरवाही

हाईकोर्ट व पब्लिक के कटघरे में खड़े रहे निगम की ओर से लगातार लापरवाही बरती जा रही है। संडे को खुले होने के बाद भी ऑफिस में कागजों का काम तो निपटाया गया, मगर सड़कों पर सफाई और कचरा उठाव में लचर व्यवस्था है। हल्की बारिश में ही कचरे से लोगों को आना-जाना पड़ रहा है। गांधी मैदान से लेकर जंक्शन एरिया, मौर्यालोक से लेकर बेली रोड तक की हालत नरक बन चुका है। नूतन राजधानी सर्किल के एग्जीक्यूटिव विशाल आनंद ने बताया कि सफाई और कचरा उठाव पर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। जहां दो दिन तक झाड़ू नहीं पड़ा है उसकी जांच की जाएगी। वहीं, मौसम विभाग के आंकड़े के मुताबिक चार दिनों बाद फिर से बारिश का चांस बन रहा है, तो इन किच-किच से होकर एक बार फिर पटनाइट्स को गुजरना पड़ सकता है।

Posted By: Inextlive