जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें दो आतंकवादी मारे गए हैं।

कुलगाम, जम्मू और कश्मीर (एएनआई)कुलगाम जिले के मंजगाम इलाके में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। 34 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और कुलगाम पुलिस ने आतंकियों के साथ संघर्ष किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले के खुदा हंजिपोरा इलाके में दोनों के बीच लड़ाई हुई। उग्रवादियों की पहचान और समूह संबद्धता का पता लगाया जा रहा है।

19 मई को हुई थी मुठभेड़

इससे पहले, जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर में 19 मई को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दाैरान कश्मीर जोन पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, श्रीनगर के कानेमजार नवकदल इलाके में आतंकवादियों व पुलिस के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की टीमें इस मोर्चे को संभाले थे। इस संबंध में एक जम्मू एवं कश्मीर के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सेना ने वहां आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस और सीआरपीएफ की टीमों ने पूरे इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि हालातों को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर शहर में बीएसएनएल पोस्टपेड को छोड़कर मोबाइल इंटरनेट और मोबाइल टेलीफोन सेवाएं बंद कर दी गई।

Posted By: Mukul Kumar