Meerut :सदभवना़ रैली ने शहरवासियों का जीना मुहाल कर दिया. जिस रूट पर रैली निकल रही थी वहीं लंबे जाम में लोग फंसते जा रहे थे. रविवार को बंदी में खरीददारी करने निकले लोगों को जाम में दो घंटे तक फंसे रहे. रैली में भाषण के माध्यम से वक्ता भले ही सद्भावना का संदेश दे रहे थे लेकिन जाम में फंसे लोगों का पारा काफी हाई था.


यहां थम गए पहिएकमिश्नरी चौराहा से शुरू हुई रैली में जैनिस पैलेस पर समाप्त हुई। कचहरी पुल से जैसे ही रैली पीएल शर्मा रोड की ओर बढ़ी तो कॉपरेटिव बैंक के सामने लंबा जाम लग गया। इधर हनुमान मंदिर के बाहर लोग जाम की समस्या से जूझते रहे। पीएल शर्मा रोड पर भी खरीददारी करने के लिए आए लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा। यहां करीब आधा घंटे तक जाम से परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद रैली ने बच्चा पार्क चौराहा जाम कर दिया। कहां थी ट्रैफिक पुलिसएक तरफ तो पूरे शहर में लंबा जामा था तो वहीं दूसरी ओर पुलिस भी नदारद थी। ट्रैफिक पुलिस बेगमपुल, और बच्चा पार्क पर तो रोजाना की तरह तैनात थी, लेकिन पीएल शर्मा रोड़, खैरनगर, वैली बाजार में लगे घंटों जाम में कोई ट्रैफिक कर्मी नहीं दिखाई दिया। छोटी सड़क, बड़ी गाडिय़ां
रैली के दौरान कम चौड़ाई की सड़कों पर बड़ी गाडिय़ों ने भी लंबा जाम लगने के लिए मजबूर किया। खैरनगर, वैली बाजार और कबाड़ी बाजार की सड़कों की चौड़ाई कम है। यहां चार पहियों बड़ी कारों ने साइड़ से निकल रहे दो पहिया वाहन चालकों को भी नहीं जाने दिया।

Posted By: Inextlive