- ग्रामीणों ने चौपडियों में पौड़ी-रामनगर नेशनल हाईवे किया जाम, वाहनों की कतार लगने से लोगों को हुई परेशानी

- गुलदार को मारने की मांग पर अड़े रहे ग्रामीण, क्षेत्र में शूटर तैनात करने के बाद खुला जाम

PAURI: विकासखंड पाबौ के कुलमोरी गांव में गुलदार के दस वर्षीय बच्ची को निवाला बनाने से गुस्साए ग्रामीणों ने थर्सडे को चौपडियों में पौड़ी-रामनगर नेशनल हाईवे जाम कर दिया। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। ग्रामीण आतंक का पर्याय बने गुलदार को मारने की मांग पर अड़े रहे। मौके पर मौजूद वन विभाग की टीम के अलावा मुख्यालय से प्रशासन की टीम पहुंची। वन विभाग की ओर से मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक को भी स्थिति से अवगत कराया गया। इसके बाद क्षेत्र में शूटर को तैनात कर दिया गया। जिसके बाद करीब तीन घंटे बाद जाम खुल पाया।

3 घंटे थमे रहे वाहनों के पहिये

वेडनसडे की शाम को कुलमोरी गांव निवासी नागेंद्र सिंह की दस वर्षीय बच्ची मीनाक्षी मां के साथ खेत में थी। इस दौरान गुलदार ने बच्ची पर हमला कर दिया। खोजबीन पर खेत से कुछ दूर बच्ची का आधा खाया हुआ शव बरामद हुआ। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने थर्सडे की सुबह पौड़ी-रामनगर नेशनल हाईवे चौपडियों में जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में एक नहीं तीन से चार गुलदार देखे जा रहे हैं, जिससे जीना दूभर हो गया है। बच्चों को स्कूल भेजना भी खतरे से खाली नहीं है। पूर्व में भी गुलदार सरणा गांव में एक बच्ची को निवाला बना चुका है। इस दौरान मुख्यालय से प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने एक न सुनी। वे गुलदार को मार गिराने की मांग पर अड़े रहे। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग की ओर से घटना की जानकारी मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक को दी गई है। एसडीएम मनीष कुमार के मुताबिक गुलदार को मारने के लिए वन विभाग की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र में गुलदार को मारने के लिए शूटर को तैनात किया गया, तब जाकर ग्रामीणों ने जाम खोला। वन क्षेत्राधिकारी अनिल भट्ट ने बताया कि सहायता राशि के रूप में परिजनों को पचास हजार रुपये की धनराशि दे दी गई है। अवशेष राशि अन्य औपचारिकता पूरी होने के बाद दी जाएगी।

Posted By: Inextlive