झारखंड बोर्ड ने 12वीं क्‍लॉस के साइंस और कामर्स का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है। जो स्‍टूडेंट इस परीक्षा में बैठे थे वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्‍ट देख सकते हैं।


इन वेबसाइट पर देख सकते हैं रिजल्टझारखंड अकैडमिक काउंसिल (JAC) ने इंटरमीडिएट विज्ञान व कॉमर्स के रिजल्ट 2017 की घोषणा आज दोपहर 3.30 बजे कर दी। छात्रों के लिए यह परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.jac.nic.in/ पर प्रकाशित हो गए हैं। साथ ही jharkhand10.jagranjosh.com व jharkhand12.jagranjosh.com पर भी ये परिणाम आसानी से देखे जा सकते हैं। JAC इंटरमीडिएट के 1.5 लाख स्टूडेंट 12वीं के परिणाम के लिए टकटकी लगाए बैठे थे। 2017 के लिए वार्षिक बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित की गयी थी।तेजी से परिणाम देखने के लिए यह करें


परिणाम की औपचारिक घोषणा के बाद JAC मैट्रिक रिजल्ट 2017 व विज्ञान व कॉमर्स के लिए झारखंड इंटरमीडिएट परिणाम 2017 JAC के आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in या jac.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध होगा। परिणाम आने के तुरंत बाद लाखों स्टूडेंट साइट को एक्सेस करते हैं और एक बार में इतना लोड न ले सकने के कारण तकनीकी दिक्कतें आ जाती हैं। इस काम के लिए एक और साइट jharkhandboard.jagranjosh.com है जहां आसान और तेजी से परिणाम देखा जा सकता है।

पिछले साल कुल 4.7 लाख छात्र झारखंड के दसवीं परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से 3,17,655 उतीर्ण हुए। बारहवीं के विज्ञान में कुल 87,307 उम्मीदवार शामिल हुए जिसमें से केवल 50955 स्टूडेंट ही उतीर्ण रहे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari