-18 जनवरी से एडमिट कार्ड होगा डाउनलोड

-जैक की ओर से चल रही है तैयारी

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से इंटर परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारी चल रही है। ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया पूरी हो चुकी है। इस वर्ष बीते वर्ष के मुकाबले लगभग 70 हजार कम स्टूडेंट्स इंटर की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। इंटर की परीक्षा में शामिल होने के लिए जैक की वेबसाइट पर कल से एडमिट कार्ड डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। इस बाबत जैक की वेबसाइट पर नोटिस जारी कर दिया गया है।

28 फरवरी तक चलेगी परीक्षा

राज्य भर में इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू हो रही है। इस वर्ष इंटर में 2 लाख 41 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इसमें इंटर आर्ट्स में 135000, साइंस में 76000 और कॉमर्स में 3000 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। जबकि वर्ष 2015 में 308766, 2016 में 321220, 2017 में 326109, 2018 में 316319 और 2019 में 314832 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेगा।

सीसीटीवी से होगी निगरानी

इंटर परीक्षा की तैयारियों के संबंध में जैक सचिव महिप सिंह ने बताया कि इंटर की परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी लगाया जा रहा है। बीते वर्ष जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाये गये थे, वहां सीसीटीवी मौजूद है कि नहीं इसकी जांच भी की जा रही है। इससे पूर्व इंटर के प्रायोगिक विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षा 27 जनवरी से शुरू होगी, जो 8 फरवरी तक चलेगी।

पहले प्रैक्टिकल की परीक्षा

परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए सभी जिला के शिक्षा अधिकारियों को तैयारी का जायजा लेकर समीक्षा करने को कहा गया है। गौरतलब है कि सीबीएसई की तर्ज पर झारखंड अधिविध परिषद ने भी इंटर की फाइनल परीक्षा से पूर्व प्रैक्टिकल विषयों की परीक्षा लेने का निर्णय लिया है। जैक का कहना है कि ऐसा निर्णय लेने से रिजल्ट निकालने में होने वाली देरी को रोका जा सकता है।

Posted By: Inextlive