JAC Jharkhand Board 12th Result 2020 झारखंड बोर्ड का कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। जो स्टूडेंट इस परीक्षा में बैठे थे। वह बोर्ड की अफिशल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

कानपुर। JAC Jharkhand Board 12th Result 2020 जैक इंटर साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट शुक्रवार को जैक कार्यालय से जारी हो गया। यह रिजल्ट झारखंड बोर्ड की अफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध है। पहले सूचना थी कि दोपहर एक बजे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो जैक कार्यालय में परीक्षाफल को जारी करेंगे। मगर अब यह शाम पांच बचे घोषित हुआ। रिजल्ट जारी होने के बाद जो स्टूडेंट इस परीक्षा में बैठे वे इसे जैक की वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

कुल 2.3 लाख स्टूडेंट ने दी परीक्षा
इस बार इंटर की परीक्षा 11 से 28 फरवरी तक कुल 470 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। जैक सचिव महीप कुमार सिंह ने बताया कि इंटर में कुल 2,34,363 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें साइंस संकाय में 76585 कॉमर्स में 28515 और आर्ट्स में 129263 परीक्षार्थी है।सबसे अधिक परीक्षार्थी रांची से हैं। इनकी संख्या 32960 है।

कैसे चेक करें रिजल्ट

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं या jharkhand12.jagranjosh.com पर लॉग ऑन करें
चरण 2: अपनी कक्षा के अनुसार विज्ञान / वाणिज्य परिणाम के लिंक पर क्लिक करें
चरण 3: आपको इनपुट फील्ड के साथ एक नए पृष्ठ पर पुनर्निर्देशित किया जाएगा
चरण 4: वेबसाइट पर पूछे गए अपने परीक्षा रोल नंबर और अन्य डिटेल इनपुट करें
चरण 5: अपने परीक्षा हॉल टिकट का विवरण सत्यापित करें और उन्हें जमा करें
चरण 6: आपका जेएसी 12 वीं विज्ञान / वाणिज्य परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा
चरण 7: जेएसी इंटर स्कोरकार्ड डाउनलोड करें या भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari